1- Nokia 2660 Flip

HMD Global ने घोषणा की है दरअसल, यूजर्स Nokia 2660 Flip में यूजर्स अब एक बटन दबाकर सुरक्षित और आसानी से डिजिटल ट्रांसेक्शन्स कर सकते हैं।

2- नया अपडेट

Nokia 2660 Flip यूजर्स अब बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए या इंटरनेट कनेक्शन के बिना UPI पेमेंट कर सकते हैं। बस अपने फोन के कैमरे से QR कोड को स्कैन करें और पेमेंट करें।

3- कब हुआ लॉन्च

Nokia 2660 Flip फोन भारत में पिछले साल ही लॉन्च हुआ है। इस फोन में 2.8-इंच का डिस्प्ले, 1.3MP का कैमरा है। कंपनी ने हाल ही में इसको दो नए कलर ऑप्शन भी दिए है।

4- कीमत

Nokia के इस फोन की कीमत 4499 है वहीं फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही फोन में VGA कैमरा और FM रेडियो सपोर्ट भी उपलब्ध है।