सिल्वर रंग का मुख्य द्वार

अगर आपके घर का प्रवेश द्वार दक्षिण-पूर्व दिशा में है, तो यह धन से संबंधित है। यह अग्नि तत्व से संबंधित है तथा इसे संतुलित करने के लिए, आपको घर के मुख्य द्वार को सिल्वर रंग से पेंट कराना चाहिए।

सफेद रंग का प्रवेश द्वार

अगर आप अपने फ्लैट के मुख्य द्वार को पेंट कराने की सोच रहे हैं, तो सफेद रंग सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। सफेद शांति का प्रतीक है, यह परिवार को विवाद और झगड़े से बचाता है।

हरे रंग का प्रवेश द्वार

अगर आपके घर का द्वार उत्तर दिशा में है तो यह नए अवसरों का संकेत है। अगर आप अपने घर के प्रवेश द्वार पर हरे रंग का दरवाजा लगाते हैं तो आपके परिवार के सदस्यों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

आसमानी नीले रंग का प्रवेश द्वार

वास्तु शास्त्र के अनुसार आसमानी रंग शुभ और शांति का प्रतीक है। अगर आपका द्वार पश्चिम दिशा में है तो यह अंतरिक्ष से संबंधित है, जिससे आपको लाभ हो सकता है। व्यवसाय में बेहतर लाभ प्राप्त करने के लिए स्काई ब्लू या आसमानी नीला रंग सबसे सही है।

गुलाबी रंग का प्रवेश द्वार

दक्षिण दिशा धन तथा शक्ति से संबंधित है। जो व्यक्ति अपने धन को बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें अग्नि तत्व रंगों जैसे गुलाबी व मूंगा गुलाबी का चयन करना चाहिए। ऐसे करना न केवल वास्तु के अनुसार सही है, बल्कि इससे आपके घर का इंटीरियर भी अच्छा दिखेगा।

पीले या क्रीम रंग का मुख्य द्वार

घर का मुख्य द्वार परिवार के सदस्यों का भाग्य तय करने में प्रमुख भूमिका निभाता है। अगर आपका प्रवेश द्वार दक्षिण-पश्चिम दिशा में है तो आपका द्वार पीले या क्रीम रंग का होना चाहिए। यह परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंधों में प्यार व सम्मान बढ़ाएगा।

लकड़ी के रंग का मुख्य द्वार

अगर आपका दरवाजा पूर्व दिशा में है तो आप अपने प्रवेश द्वार के लिए लकड़ी का दरवाजा या लकड़ी का रंग चुन सकते हैं। पूर्व दिशा वायु व लकड़ी तत्व से संबंधित होती है। यह न केवल अच्छा दिखता है, बल्कि इससे आपके घर में शांति का भाव भी आएगा।

Next Story

दक्षिण भारत की इन जगहों पर जब मौका मिले जरूर जाएं

Click Here