मालदीव
मालदीव दुनिया के खूबसूरत द्वीपों में शामिल है। ये हिंदू सागर में मौजूद और एशिया का सबसे छोटा देश है। हर साल यहां काफी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। सबसे ज्यादा यहां सिलेब्रिटी अपनी छुटियां बिताने के लिए आते हैं। आप यहां कई तरह की एक्टिविटीज कर सकते हैं, जैसे स्कूबा डाइविंग, नाईट फिशिंग, कयाकिंग और स्नोर्कलिंग आदि। यहां रहने के लिए कई रिजॉर्ट भी हैं, जो सभी सुख सुविधाओं से लैस हैं।