1. सर्बिया
यह देश उन स्थानों में से एक है जहां पृथ्वी का भू-चुंबकीय क्षेत्र सबसे मजबूत है। बाल्कन और पैनोनियन बेसिन के करीब स्थित यह यूरोपीय देश जितना खूबसूरत है उतना ही ठंडा भी। भू-चुंबकीय क्षेत्र अन्य स्थानों की तुलना में अधिक मजबूत होने का एक कारण उत्तरी ध्रुव से इसकी निकटता भी हो सकती है।