सोशल मीडिया परखबरें चल रही थीं कि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते में शायद दरार आ गई है। नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग कुछ तस्वीरें शेयर कर इन खबरों को खारिज किया है।

इन तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। रोहनप्रीत नेहा पर अपना प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'हबी के साथ बिताई सबसे अच्छी छुट्टी से शहर में वापसी।'

नेहा कि इन तस्वीरों पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने भी कमेंट किया कि ‘व्हाट अ ट्रिप माय लव!!’। साथ ही उन्होंने कमेंट में दो हार्ट इमोजी भी शेयर किए।

6 जून को नेहा कक्कड़ ने अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उनके दोस्त और परिवार वाले उनके साथ नजर आए।

लेकिन नेहा की बर्थडे पार्टी में उनके पति रोहनप्रीत सिंह नजर नहीं आए। फोटोज देखने के बाद फैंस दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाने लगे।

अब नेहा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है कि उनके और उनके पति के बीच सब ठीक है।

Next Story

सुबह-सुबह चाय के साथ न खाएं बिस्किट, आपकी सेहत को हो सकता है नुकसान

Click Here