बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी अपनी आने वाली फिल्म 'महापौर' में मेयर का किरदार निभाती नजर आयेंगी।

प्रीति झंगियानी ने बताया, फिल्म 'महापौर' में मैं मेयर का किरदार निभा रही हूं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में रियल लोकेशंस पर हुई है।

प्रीति ने कहा, कहानी लखनऊ की राजनीति पर आधारित है। फिल्म महापौर में मेरे किरदार में थोड़ा ग्रे-शेड है।

फिल्म के निर्देशक अविनाश गुप्ता ने स्टोरी और कैरेक्टर पर काफी रिसर्च किया था। किरदार को रियल बनाने में उन्होंने ही काफी मदद की।

प्रीति झंगियानी वेब सीरीज ‘कफत’ में भी नजर आएंगी। प्रीति ने बताया, ‘कफत’ की शूटिंग और डबिंग हाल ही में पूरी हुई है।

साहिल संघा ने निर्देशित किया है। इसमें प्रीति के साथ मोना सिंह और शरमन जोशी जैसे कलाकार हैं।

प्रीति ने बताया कि यह कहानी ह्यूमन विंग के डार्क साइड को शोकेस करता है। इसके किरदार बहुत रियल हैं।

प्रीति ने आगे कहा कि आज तक मैं दर्शकों को को स्वीट और सॉफ्ट रोल में दिखीं हूं पर इसमें लोग मुझे अलग अवतार में देखेंगे।

Next Story

यहां पान खाने से तय होती है शादी, जानिए इस अनोखी रस्म के बारे में

Click Here