हल्द्वानी: ईई साहब… पानी नहीं पिला सकते तो सड़क पर तो मत बहाओ

हल्द्वानी: ईई साहब… पानी नहीं पिला सकते तो सड़क पर तो मत बहाओ

संजय पाठक, हल्द्वानी । ट्रांसपोर्ट नगर स्थित देवलचौड़ चौराहे के पास जल संस्थान की पेयजल लाइन में पिछले कई महीनों से लीकेज है। इससे सड़क तो टूट ही गई है लेकिन बरसात में जलभराव से रास्ते से आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार शिकायत …

संजय पाठक, हल्द्वानी । ट्रांसपोर्ट नगर स्थित देवलचौड़ चौराहे के पास जल संस्थान की पेयजल लाइन में पिछले कई महीनों से लीकेज है। इससे सड़क तो टूट ही गई है लेकिन बरसात में जलभराव से रास्ते से आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी लीकेज की समस्या ठीक नहीं हुई। अब तो लोग भी कहने लगे हैं कि ईई साहब… पानी नहीं पिला सकते तो सड़क पर तो मत बहाओ।

देवलचौड़ चौराहे के पास टूटी पेयजल लाइन से सड़क तक टूट चुकी है।

रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ चौराहे से नहर की ओर जाने वाली सड़क पर पिछले कई महीनों से लीकेज है। इससे क्षेत्र के आसपास के इलाकों में पीने के पानी की समस्या बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार तो क्षेत्र में तीन दिन तक पानी नहीं आता है। बताया कि इस संबंध में कई बार जल संस्थान में शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है।

इस संबंध में जब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया। ऐसे में समझा जा सकता है कि अधिकारी सिर्फ दफ्तर की कुर्सी में बैठकर फाइलों में जनता को पानी पिलाने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि एक दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री के जनता दरबार में भी सबसे अधिक शिकायतें पानी को लेकर ही आई  थीं। महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक पानी का दुखड़ा लेकर मंत्री के जनता दरबार में पहुंचे थे। लोगों का आरोप था कि जल संस्थान के अधिकारी दफ्तर में बैठकर ही शहर को पानी पिला रहे हैं। उन्हें जनता की तकलीफों से कोई मतलब नही है। लोगों की शिकायतों पर कैबिनेट मंत्री ने जल संस्थान के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए।