बाजार में जल्द लॉन्च होगा Vivo का 200W की चार्जिंग वाला स्मार्टफोन

बाजार में जल्द लॉन्च होगा Vivo का 200W की चार्जिंग वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली। अभी तक आप 150 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग वाले फोन ही इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन जल्द ही आपके हाथ में 200 वॉट की चार्जिंग वाला फोन आने वाला है। खबर है कि Vivo एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसके साथ 200W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इससे पहले खबर …

नई दिल्ली। अभी तक आप 150 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग वाले फोन ही इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन जल्द ही आपके हाथ में 200 वॉट की चार्जिंग वाला फोन आने वाला है। खबर है कि Vivo एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसके साथ 200W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इससे पहले खबर थी कि Vivo, 100W की फास्ट चार्जिंग वाले फोन पर काम कर रहा है। इस चार्जर को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि 200 वॉट की चार्जिंग वाला एडाप्टर 120W, 80W और 66W पावर के साथ भी काम करेगा।

एक चाइनीज डिप्सटर ने Weibo पर वीवो के इस चार्जर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 100 वॉट वाले चार्जर का प्लान रद्द कर दिया है और अब 200 वॉट के चार्जर पर काम कर रही है। नए चार्जर के साथ 20V का पावर मिलेगा जो कि 200W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। इस चार्जर के साथ आने वाले फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी।

बता दें कि वीवो ने हाल ही में फ्लैगशिप फोन Vivo X80 Pro को लॉन्च किया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ चार रियर कैमरे हैं। इस फोन के साथ 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं चार रियर कैमरे में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है और दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के हैं।

इसे भी पढ़ें- अब बिना तार वाले चार्जर का झंझट खत्म, ले आएं वायरलेस, स्मार्टफोन रखते ही हो जाएगा चार्ज!

ताजा समाचार