‘धोनी के कारण विराट कोहली ऊंचाइयों तक पहुंचे, पाकिस्तान में सीनियर्स को दूसरों की सफलता बर्दाश्त नहीं होती’

‘धोनी के कारण विराट कोहली ऊंचाइयों तक पहुंचे, पाकिस्तान में सीनियर्स को दूसरों की सफलता बर्दाश्त नहीं होती’

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अहमद शहजाद ने अपने ही देश के सीनियर खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अहमद शहजाद का मानना है कि उनका करियर इसलिए आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि पूर्व कोच वकार यूनुस ने उनके बारे में कई ऐसी बातें पाकिस्तानी बोर्ड के सामने रखी जो बिल्कुल गलत थी। …

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अहमद शहजाद ने अपने ही देश के सीनियर खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अहमद शहजाद का मानना है कि उनका करियर इसलिए आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि पूर्व कोच वकार यूनुस ने उनके बारे में कई ऐसी बातें पाकिस्तानी बोर्ड के सामने रखी जो बिल्कुल गलत थी। दरअसल, शहजाद साल 2019 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेले थे। वह साल 2017 के बाद से टेस्ट और वनडे मैच नहीं खेले हैं। शहजाद ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए अपने इंटरव्यू में खुद के टीम से बाहर किए जाने पर अपनी बात रखी है।

अहमद शहजाद ने कहा है कि भारत में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वजह से ही विराट कोहली ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं। जबकि यहां पाकिस्तान में सीनियर खिलाड़ियों से किसी की सफलता ही बर्दाश्त नहीं होती है। दरअसल, पाकिस्तान में शहजाद की तुलना विराट कोहली से ही की जाती थी। 2016 में उन्हें और उमरान अकमल को टीम से बाहर कर दिया गया था। इस पर शहजाद ने दावा किया कि तब कोच रहे वकार यूनिस ने उन दोनों के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को गलत रिपोर्ट दी थी।

30 साल के शहजाद ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ‘मैंने खुद वह रिपोर्ट नहीं देखी, लेकिन एक पीसीबी अधिकारी ने मुझे बताया था कि वह मेरे बारे में ही थी। हालांकि मेरा मानना है कि ऐसी बातें आमने-सामने होनी चाहिए। मैं भी चुनौती के लिए तैयार हूं। तब देखा जाएगा कि कौन सही और कौन गलत है। पाकिस्तानी ओपनर शहजाद ने कहा, ‘इस बातों ने मेरा करियर प्रभावित किया है। खासकर तब जब मैं मुझे अपने पक्ष रखने का ही मौका नहीं दिया गया। यह पूरी तरह से पहले बनाई साजिश ही थी। वो एक पत्थर से दो पक्षियों को मारना चाहते थे।

ये भी पढ़ें : ENG vs NZ : हेडिंग्ले टेस्ट में दिखाए गए शेन वॉर्न के विज्ञापन, फूटा प्रशंसकों का गुस्सा