संभल : सैदपुर इम्मा गांव में वायरल बुखार का कहर, इलाज नहीं मिलने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संभल : सैदपुर इम्मा गांव में वायरल बुखार का कहर, इलाज नहीं मिलने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संभल/ओबरी,अमृत विचार। असमोली क्षेत्र के करीब 2200 की आबादी वाले सैदपुर इम्मा गांव में वायरल बुखार पूरी तरह से पैर पसार चुका है। अब तक क्षेत्र के आसपास के गांवों में दर्जन भर से अधिक लोगों की बुखार से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग सुध नहीं ले रहा है। लोगों ने गांव …

संभल/ओबरी,अमृत विचार। असमोली क्षेत्र के करीब 2200 की आबादी वाले सैदपुर इम्मा गांव में वायरल बुखार पूरी तरह से पैर पसार चुका है। अब तक क्षेत्र के आसपास के गांवों में दर्जन भर से अधिक लोगों की बुखार से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग सुध नहीं ले रहा है। लोगों ने गांव में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रर्दशन कर गुस्सा जाहिर किया। अधिकारियों को अपनी परेशानियों से अवगत कराने और गांव में शिविर लगाकर दवाई दिलवाने की मांग की है।

सैदपुर इम्मा निवासी राम किशोर और भूदेव सिंह ने बताया कि उनका परिवार कई दिनों से वायरल बुखार की चपेट में है। उन्हें निजी डॉक्टर से इलाज के लिए अपना अनाज बेचना पड़ा। जगवीर सिंह का पूरा परिवार बीमार होने पर वह अमरोहा के प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराकर घर वापस आ गए हैं। घर में पैसा नहीं होने से घर पर ही ड्रिप लगवा रहे हैं। कुछ लोग पैस के अभाव में गांव के झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।

गांव में 5 दिन पहले असमोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा कैंप लगाया गया था। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। इससे लोगों में वायरल और डेंगू आदि के प्रति दहशत भरा है। ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह, विपिन, सैफाली, संगीता, अजय सैनी, रविकुमार, चंद्रभान, हरीश, पितांबर सिंह, जगबीर, संतोष, सोनम, धनीराम, रिशीका, विरमो देवी, धर्मपाल, रोपाली, नेमपाल सिंह, आकाश, अनुज, ज्योति, नीरज, आकाश, सचिन, अशोक, सुरेश, राकेश, राजरानी, सरिता, पूनम, नितिन, भूदेव सिंह, जसवंती, यशवी, सरिता, ओमवती, नकुल, किशन लाल, नसरीन, अरमान, ओमवती, वीना, रमेश, आरती आदि बुखार से ग्रसित हैं।

कैंप विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं। ऐसा कोई गांव हमारे संज्ञान नहीं है। इस पर सीएचसी असमोली प्रभारी से जानकारी लेकर गांव में कैंप लगाकर इलाज करने की बात करने बात कही है। डॉ. अजय सक्सेना, सीएमओ

हमने कुछ समय पहले ही सैदपुर इम्मा में कैंप लगाया था। अब कैंप और गांव में चल रहे। यदि कोई ज्यादा ही गंभीर है तो सीएससी आकर इलाज करा लें। गांव में सोमवार तक कैंप ही लग पाएगा। डॉ. संदीप राहल, सीएचसी प्रभारी, असमोली