मुरादाबाद में वायरल बुखार का कहर, एक दिन में मिले 67 रोगी, डेंगू का एक मरीज

मुरादाबाद में वायरल बुखार का कहर, एक दिन में मिले 67 रोगी, डेंगू का एक मरीज

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में बुखार का कहर जारी है। रविवार को बुखार के 67 नये मरीज मिले, वहीं मलेरिया का भी एक नया रोगी सामने आया, जो संभल जिले का रहने वाला है। बुखार के मरीजों की खोज के लिए चल रहे अभियान के छठें दिन 1292 टीमों ने 63801 घरों का भ्रमण किया। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में बुखार का कहर जारी है। रविवार को बुखार के 67 नये मरीज मिले, वहीं मलेरिया का भी एक नया रोगी सामने आया, जो संभल जिले का रहने वाला है।

बुखार के मरीजों की खोज के लिए चल रहे अभियान के छठें दिन 1292 टीमों ने 63801 घरों का भ्रमण किया। सर्वे में 67 बुखार के और मलेरिया का एक नया मरीज मिला। अभियान में तीन क्षय रोगी और 8 जुकाम से पीड़ित मरीज चिह्नित किए गए।

टीमों के सर्वे में रूटीन टीकाकरण से 1182 गर्भवती महिला और 4431 बच्चे भी छूटे मिले। जो आंकड़े सबसे अधिक चौंकाने वाले मिल रहे हैं उनमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 13336 लोग चिह्नित किए गए जिन्होंने कोविडरोधी टीके की एक भी डोज नहीं लगवाई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डिप्टी सीएमओ डाँ प्रवीन श्रीवास्तव का कहना है कि बुखार के मरीजों की खून जांच कराने के साथ ही प्रभावी इलाज पर भी जोर है।

ताजा समाचार

कासगंज: ससुर की मौत से पहले पति अब्बास से मिलने आई थी निकहत बानो, CCTV की निगरानी में 30 मिनट हुई मुलाकात
Kanpur: 40 साल तक रावण बनते रहे, अब बस सुप्रसिद्ध रावण अभिनेता अवध दीक्षित करेंगे अभिनय का समापन
लखनऊ: शराबी बेटे ने मां से ज्वैलरी छीनने का किया प्रयास, बहनों ने विरोध किया तो कैंची से कर दिया ताबड़तोड़ वार
Kanpur: आचार संहिता के मद्देनजर शहर में 13 हजार लोग हुए पाबंद; पुलिस ने जमा कराए इतने लाइसेंसी हथियार
नानकमत्ता पहुंचे DGP अभिनव कुमार...घटनास्थल का लिया जायजा, बोले- जल्द शिकंजे में होंगे आरोपी
हल्द्वानी: पौड़ी की प्रसूता की मौत की होगी मजिस्ट्रेट जांच