बहराइच : पीएम आवास की राशि से ग्रामीण ने की हेराफेरी, बीडीओ बोले होगी रिकवरी

बहराइच : पीएम आवास की राशि से ग्रामीण ने की हेराफेरी, बीडीओ बोले होगी रिकवरी

बहराइच, अमृत विचार। ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक के मजरा सेंटर चौराहा निवासी एक ग्रामीण के खाते में सरकार की तरफ से वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री आवास का एक लाख बीस हज़ार रुपया भेजा गया था। लेकिन उस पैसे का इस्तेमाल घर बनाने में न करते हुए ग्राम सचिव के साथ सांठ-गाँठ कर ग्रामीण ने …

बहराइच, अमृत विचार। ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक के मजरा सेंटर चौराहा निवासी एक ग्रामीण के खाते में सरकार की तरफ से वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री आवास का एक लाख बीस हज़ार रुपया भेजा गया था। लेकिन उस पैसे का इस्तेमाल घर बनाने में न करते हुए ग्राम सचिव के साथ सांठ-गाँठ कर ग्रामीण ने बंदरबांट कर लिया। अभी तक आवास का निर्माण शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में गांव के सचिव भी घेरे में आ रहे हैं।

बताते चलें कि कैसरगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक के मजरा सेंटर चौराहा निवासी राजेश्वर कुमार पुत्र छैल बिहारी को वर्ष 2021 में प्रधान मंत्री आवास के लिए चयनित किया गया। इसके बाद उनके खाते में एक लाख बीस हज़ार रूपए भेज दिया गया। राजेश्वर ने रुपए निकालकर सचिव के साथ मिलकर हेराफेरी कर ली। लेकिन अभी तक आवास का निर्माण नहीं हुआ है। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोगों ने बीडीओ और ग्राम विकास अधिकारी से शिकायत की तो एक माह से कोई कार्यवाई नहीं हो रही है।

इस मामले में खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि उन्हें अब मामले की जानकारी हुई है। सोमवार को गांव जाकर जांच करेंगे। इसके बाद बजट के रिकवरी के साथ गबन का मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: अस्थाई गोशाला निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन, प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र पूरा कराने के लाभार्थी को दिए निर्देश