Video: मदरसों पर कार्रवाई! मौलाना बदरुद्दीन अजमल बोले- डरे हुए मुसलमान BJP को वोट देंगे

गुवाहाटी। All India United Democratic Front (AIUDF) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले मुसलमानों और मदरसों पर हमले बढ़े हैं… भाजपा को 2024 में सत्ता बनाए रखने के लिए मुस्लिम वोटों की जरूरत है। मुसलमानों पर उनके द्वारा हमले बढ़ रहे हैं और इसलिए डरे हुए मुसलमान उन्हें …

गुवाहाटी। All India United Democratic Front (AIUDF) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले मुसलमानों और मदरसों पर हमले बढ़े हैं… भाजपा को 2024 में सत्ता बनाए रखने के लिए मुस्लिम वोटों की जरूरत है। मुसलमानों पर उनके द्वारा हमले बढ़ रहे हैं और इसलिए डरे हुए मुसलमान उन्हें वोट देंगे।

बता दें कि असम (Assam) के बंगाईगांव में बुधवार, 31 अगस्त को एक मदरसे को प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर ढहा दिया। ये मदरसा राज्य के बोंगाईगांव जिले (Bongaigaon) में स्थित था। प्रशासन के मुताबिक इस मदरसे के एक शिक्षक को 26 अगस्त को असम पुलिस ने अल कायदा इंडियन सब्कॉन्टीनेंट (AQIS) और प्रतिबंधित संगठन अंसार-उल-बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े होने के कारण गिरफ्तार किया था।

इमाम और मदरसे के शिक्षकों सहित 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद असम सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है। एक हफ्ते के अंदर असम में दूसरे मदरसे पर ये कार्रवाई हुई है। जबकि इस मामले से जुड़े अब तक तीन मदरसों को ढहाया जा चुका है।

असम सरकार की मदरसों पर कार्रवाई पर AIUDF के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल (Maulana Badruddin Ajmal) ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि राज्य में लाखों स्कूल हैं. अगर कोई व्यक्ति अपराधी पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार किया जाता है। बाकी स्कूलों की तरह मदरसों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए, केवल दोषियों को ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मौलाना बदरुद्दीन का कहना है कि मदरसे गरीबों को शिक्षित करते हैं। इनमें से कई मदरसों को 20-30 सालों तक पैसा इकट्ठा करने के बाद बनाया गया है लेकिन उन्हें एक ही दिन में गिरा दिया जाता है।

जिहादी गतिविधियों को खत्म करना है: CM हिमंत बिस्वा
असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार का मदरसा तोड़ने का इरादा नहीं है। हमारा इरादा मदरसों में होने वाली जिहादी गतिविधियों को खत्म करना है। अगर मदरसों में जिहादी गतिविधियां नहीं होती हैं तो हम मदरसा क्यों तोड़ेंगे लेकिन हमें ऐसी किसी गतिविधी का पता चलेगा तो हम उसपर कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें : मदरसों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, अक्टूबर तक होगा सभी का सर्वे

ये भी पढ़ें : असम में एक और मदरसे पर चला बुलडोजर, अब तक सरकार ने 3 ढहाए

ताजा समाचार

मोदी ने किया अयोध्या के गौरव को पुनर्स्थापित: लल्लू सिंह
Etawah: गर्मी से बचने के लिए एसी और कूलर में रह रहे जंगल के राजा, सफारी में वन्यजीवों को भीषण गर्मी से बचाने की कवायद
बाराबंकी: रैली में राहुल गांधी के नहीं पहुंचने को भूपेश बघेल ने बताया भाजपा की साजिश, कहा- केवल क्योटो में होगी टक्कर
Lok Sabha Election 2024: मनमोहन सिंह और आडवाणी ने घर से किया मतदान, निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
Kanpur: मंजू श्री टाकीज में चल रहे निर्माण कार्य की भरभराकर गिरी दीवार... हादसे के बाद मची चीख-पुकार, तीन मजदूर घायल
Kanpur: कमरे में पड़ा मिला युवक का शव...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शराब की बोतल और प्रतिबंध इंजेक्शन मिले