वाराणसी: नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, सूबे के खेल मंत्री ने किया उद्घाटन

वाराणसी। जिले में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।  दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से प्रदेश में पहली बार दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। वाराणसी के सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 4 दिवसीय टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर की छः टीमों ने भाग लिया। सूबे के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी …

वाराणसी। जिले में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।  दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से प्रदेश में पहली बार दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। वाराणसी के सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 4 दिवसीय टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर की छः टीमों ने भाग लिया। सूबे के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने इस T-20 टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह के बाद क्रिकेट के मैदान में दिव्यांग खिलाड़ियों ने जमकर चौके छक्के लगाए। दर्शकों ने भी तालियों से मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। बताते चले इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेले जाएंगे। इस नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी समापन समारोह में शामिल होंगे और खेल के मैदान में दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे।

दिव्यांग खिलाड़ी अभिजीत विश्वास ने बताया कि इस तरह के आयोजन से दिव्यांगों का उत्साह बढ़ता है। इसके लिए हम लोग यूपी सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। ऐसे ही आयोजन होते रहे तो अन्तराष्ट्रीय स्तर के तमाम टूर्नामेंट में दिव्यांग खिलाड़ी जीत हासिल कर देश का नाम रोशन करेंगे।