वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी शिवभक्ति के रंग में रही सराबोर, व्यापारियों ने किया…

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी शिवभक्ति के रंग में रही सराबोर, व्यापारियों ने किया…

वाराणसी। श्रवण मास के तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज सोमवार को शिवभक्ति के रंग में सराबोर रही। सुबह मंगला आरती के साथ बाबा विश्वनाथ के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया तो दूसरी तरफ काशी विश्वनाथ …

वाराणसी। श्रवण मास के तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज सोमवार को शिवभक्ति के रंग में सराबोर रही। सुबह मंगला आरती के साथ बाबा विश्वनाथ के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया तो दूसरी तरफ काशी विश्वनाथ गली व्यावसायिक संघ के पदाधिकारी ने बाबा विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक किया।

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट से कलश में गंगा जल लेकर संघ के पांच पदाधिकारियों ने ओम नमः शिवाय और हर-हर बम-बम के जयघोष के बीच बीच अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पूरी के नेतृत्व में पदयात्रा कर बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक कर विश्व शांति के साथ ही कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की।

वर्षों से चली आ रही है परम्परा
काशी विश्वनाथ गली व्यवसायिक संघ के पवन शुक्ला ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परा के तहत हम लोग सावनके तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिर्फ पांच लोगों को ही जलाभिषेक की अनुमति दी गई है।