वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। देर शाम वाराणसी पहुंचने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस में विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। देर रात परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर मंदिर परिसर में ही इसकी …

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। देर शाम वाराणसी पहुंचने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस में विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। देर रात परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर मंदिर परिसर में ही इसकी समीक्षा भी करेंगे।

सीएम योगी विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जनप्रतिनिधियों से लेंगे फीडबैक

विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जनप्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री फीडबैक लेंगे और उनके साथ अलग से भी बैठक करेंगे। गुरुवार को सिगरा स्टेडियम में आयोजित टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में अधिकारी मंगलवार को पूरे दिन जुटे रहे। दरअसल, पिंडरा में मुख्यमंत्री की जनसभा प्रस्तावित थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनसभा का कार्यक्रम तय नहीं किया और उसी समय चंदौली में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी किया गया है।