उत्तराखंड: सितारगंज के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से छह की मौत, 40 घायल

उत्तराखंड: सितारगंज के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से छह की मौत, 40 घायल

किच्छा, अमृत विचार। सितारगंज के सिरसा मोड़ के पास रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में 40 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को उपचार के लिए रुद्रपुर और हल्द्वानी भेजा जा रहा है। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ …

किच्छा, अमृत विचार। सितारगंज के सिरसा मोड़ के पास रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में 40 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को उपचार के लिए रुद्रपुर और हल्द्वानी भेजा जा रहा है। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आंखों के सामने अपनों के शव देख परिजन बिलख उठे। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब ने घायलों के इलाज में आर्थिक मदद देने की बात कही है। हादसे को लेकर हल्द्वानी सिख संगत और देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने गहरा शोक प्रकट किया है।

हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन।

जानकारी के मुताबिक, शक्तिफार्म क्षेत्र के बसगर गांव निवासी करीब 40 श्रद्धालु बॉर्डर स्थित यूपी क्षेत्र में आने वाले उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। उत्तमनगर गुरुद्वारे में हर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ और लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु निकले थे। सिरसा चौकी के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचने के बाद सुबह करीब नौ बजे पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के मुख्य सेवादार डॉ. हरबंस सिंह चुघ ने कहा है कि गुरुद्वारा बाबा बुडढ़ा साहब उत्तम नगर के दर्शन हेतु आने वाली संगत की दुर्घटना की सूचना मिली। अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावित घायलों के तत्कालिक इलाज हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब अस्पताल के खर्च के भुगतान की सहायता प्रदान करेगी। प्रभावित परिवार रणजीत सिंह राणा को मोबाइल नंबर 9027174052, 9917473401 पर संपर्क कर सकती है।