उत्तराखंड: धमकीबाज नटवरलाल रितेश पांडे के खिलाफ मुखानी थाने में दर्ज हुई एक और FIR,कभी देहरादून तो कभी हल्द्वानी के पीलीकोठी से चलाता है गिरोह

उत्तराखंड: धमकीबाज नटवरलाल रितेश पांडे के खिलाफ मुखानी थाने में दर्ज हुई एक और FIR,कभी देहरादून तो कभी हल्द्वानी के पीलीकोठी से चलाता है गिरोह

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के सैकड़ों भोले भाले लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लंबे समय से गिरोह चलाकर ठगने वाले रितेश पांडे के खिलाफ जान से मारने की धमकी और गालीगलौज करने के मामले में मुखानी थाने में आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है। हल्द्वानी के मृदुल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के सैकड़ों भोले भाले लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लंबे समय से गिरोह चलाकर ठगने वाले रितेश पांडे के खिलाफ जान से मारने की धमकी और गालीगलौज करने के मामले में मुखानी थाने में आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है। हल्द्वानी के मृदुल विहार पीलीकोठी, शिव मंदिर के सामने और इन दिनों देहरादून में रह रहा रितेश पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे हाल ही में ठगी के मामले में जेल से छूटा है। ऐसे में जेल से छूटने के बाद रितेश पांडे ने पीड़ितों को धमकाना शुरू कर दिया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण पंत के ठीक बगल में बैठा ठगी का आरोपी रितेश पांडे (टोपी पहने हुए) (फाइल फोटो)।

पीड़ित नवीन चंद्र जोशी ने मुखानी थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि अप्रैल महीने में उन्होंने आरोपी रितेश पांडे के खिलाफ नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद कुछ दिन जेल में गुजारने के बाद रितेश पांडे जमानत पर जेल से छूट गया। अब रितेश पांडे उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। 27 जुलाई को रितेश पांडे ने फोन नंबर 7078608851 से उन्हें जान से मारने की धमकी और गालीगलौज की। नवीन ने कहा कि अगर भविष्य में उन्हें या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई हानि होती है तो उसका जिम्मेदार रितेश पांडे होगा। उन्होंने पुलिस से रितेश पांडे और उसके साझेदारों को बेपर्दा करने की मांग की है ताकि प्रदेश के बेरोजगारों को ठगने वाले इस गिरोह पर लगाम लग सके।

तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय की कुर्सी के ठीक पीछे खड़ा ठगी का आरोपी रितेश पांडे। (फाइल फोटो)

पुलिस की मानें तो ठग रितेश पांडे साल 2014 से नौकरी के नाम पर ठगी का गिरोह चला रहा है। वह शराब का काला कारोबार भी करता है। उसके गिरोह में नौकरशाह, राजनेता और हल्द्वानी और देहरादून के कुछ छुटभैय्ये तथाकथित पत्रकार भी हैं। यही रितेश पांडे के काले कारोबार की काली कमाई में उसके साझेदार भी हैं। पुलिस की हर कार्रवाई से ठग रितेश पांडे को बचाने में यही तिकड़ी हर बार कवच बनती है। वहीं पीड़ित अपने परिवारों के साथ मानसिक परेशानी झेलने के साथ-साथ थाने चौकियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं और जालसाज रितेश पांडे का गिरोह ठगी के पैसों से अय्याशी कर खुले आकाश के नीचे चेन की बंशी बजा रहा है। ठग रितेश पांडे समाज को धोखे में रखने के लिए छोटे मोटे समाचार पत्रों में फोटो छपाकर खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताता फिरता है।

छोटे मोटे अखबारों में कुछ इस तरह के विज्ञापन छपवाकर समाज में खुद को दिखाता है ठग रितेश पांडे।

पुलिस करती सख्त कार्रवाई तो नहीं होते जालसाज रितेश पांडे के हौसले बुलंद: छोटे से अपराध में अपराधियों के घर तक पहुंच जाने वाली हल्द्वानी पुलिस का रवैय्या ठग रितेश पांडे के मामले में शुरू से ही नरम रहा। गिरोह बनाकर करोड़ों की ठगी के आरोपी के खिलाफ शिकायतों में पुलिस आईपीसी की जमानती धारा 420, 504 और 506 लगाकर इतिश्री कर रही है। पीड़ित नवीन चंद्र जोशी का मामला ही ले लीजिए। कोरोना काल में नौकरी गंवाने के बाद टैक्सी चलाकर गुजर बसर करने की ठानी तो ठग रितेश पांडे ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। अपने राजनीतिक पैठ के भंवर जाल में फंसाकर जालसाज रितेश पांडे ने नवीन चंद्र जोशी से लाखों रुपये ठग लिए। जब शिकायत लेकर पीड़ित कोतवाली पहुंचे तो उन्हें मुखानी थाने भेज दिया गया। फिर कई महीनों तक थाने के चक्कर कटवाने के बाद एसएसपी पंकज भट्ट के आदेश पर मुखानी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जहमत उठाई। ऐसे में समझा जा सकता है कि लाखों की रकम गंवाकर मानसिक परेशानियों से गुजर रहे पीड़ितों पर क्या गुजरती होगी। यही वजह है कि पीड़ित भी न्याय की आस में पुलिस के सामने आने से बचते हैं और ठगों के हौसले बुलंद होते हैं।

देहरादून में ठिकाने बदल रहा ठग रितेश पांडे: प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगारों को ठगने वाला रितेश पांडे हल्द्वानी के पीलीकोठी में मृदुल विहार कॉलोनी और A -103, विंडलास अपार्टमेंट नियर कोरोनेशन हॉस्पिटल कर्जन रोड देहरादून में रहता है। जानकारी के अनुसार, पीड़ितों के सामने आने और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ठग रितेश पांडे लगातार देहरादून में अपने ठिकाने बदल रहा है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: FIR लिखाने वाले पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा ठग रितेश पांडे, बोला- पुलिसवालों के दम पर उछल मत मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा… AUDIO VIRAL

देखें वीडियो: हल्द्वानी: उत्तराखंड का सबसे बड़ा जालसाज रितेश पांडे गिरफ्तार, सरकारी नौकरी लगवाने का लेता था ठेका