उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर तैयार है अमेरिका : बाइडेन

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर तैयार है अमेरिका : बाइडेन

सोल। राष्ट्रपति के रूप में एशिया महाद्वीप की पहली यात्रा पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को साफ किया कि उत्तर कोरिया के किसी भी संभावित मिसाइल प्रक्षेपण पर प्रतिक्रिया के लिए अमेरिका पूरी तरह से तैयार है। बाइडेन ने कहा, “उत्तर कोरिया जो भी करता है हम उसके लिए तैयार हैं। जैसा वह …

सोल। राष्ट्रपति के रूप में एशिया महाद्वीप की पहली यात्रा पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को साफ किया कि उत्तर कोरिया के किसी भी संभावित मिसाइल प्रक्षेपण पर प्रतिक्रिया के लिए अमेरिका पूरी तरह से तैयार है। बाइडेन ने कहा, “उत्तर कोरिया जो भी करता है हम उसके लिए तैयार हैं।

जैसा वह करता है हम उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देंगे। इसको लेकर मैं बहुत चिंतित नहीं हूं।” वॉल स्ट्रीट समाचारपत्र ने व्हाइट हाउस के हवाले से बताया कि बिडेन की एशिया महाद्वीप की राष्ट्रपति के रूप से पहली यात्रा के दौरान ही उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण या सांतवा परमाणु परीक्षणा करने की संभावना है।

दोनों नेताओं ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा एक के बाद एक किये जा रहे मिसाइल प्रक्षेपणों को देखते हुए हम दोनों देश भी संयुक्त सैन्य अभियानों को बढाने को लेकर विचार विमर्श शुरू करेंगे।

अभी तक मिली उपग्रहीय तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि उत्तर कोरिया सातवें परमाणु परीक्षण की तैयारी में है। इस साल उत्तर कोरिया ने अभी तक एक दर्जन से भी अधिक मिसाइल परीक्षण किये हैं जिसमें अंतरमहाद्वीपीय बैलास्टिक मिसाइल और समुद्री बैलास्टिक मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: तेंदुए को लाठी से दबाने वाले लोगों पर वन विभाग ने दर्ज किया केस, जल्द होगी गिरफ्तारी