साइकिल से गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उठकर बोले- पैडल में फंस गया था पैर, मैं ठीक हूं…वीडियो वायरल

साइकिल से गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उठकर बोले- पैडल में फंस गया था पैर, मैं ठीक हूं…वीडियो वायरल

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर राज्य में साइकिल चलाते समय गिर गए। हालांकि, इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वे ठीक हैं। उनके साथ चल रहे सिक्यूरिटी स्टाफ ने उठने में उनकी मदद की।दरअसल, उनका बाइकिंग शू साइकिल के पैडल में अटक गया था, जिससे बाइडेन का बैलेंस बिगड़ गया। …

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर राज्य में साइकिल चलाते समय गिर गए। हालांकि, इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वे ठीक हैं। उनके साथ चल रहे सिक्यूरिटी स्टाफ ने उठने में उनकी मदद की।दरअसल, उनका बाइकिंग शू साइकिल के पैडल में अटक गया था, जिससे बाइडेन का बैलेंस बिगड़ गया। उठने के बाद बाइडेन बोले-‘’मैं ठीक हूं’।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया जैसा कि राष्ट्रपति ने बताया कि शनिवार को जो बाइडेन डेलावेयर राज्य के रेहोबोथ बीच पर वीकेंड ट्रिप मनाने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने साइकिल राइडिंग का लुत्फ उठाया। उन्हें देखने के लिए उनके कई समर्थक भी रेहोबोथ बीच के केप हेनलोपेन स्टेट पार्क पर पहुंचे थे। जो बाइडेन साइकिल चलाते वक्त जैसे ही रुके पैडल में उनका पैस फंस गया और वे लड़खड़ाकर गिर पड़े। राइडिंग के दौरान बाइडेन टी शर्ट, शॉट्स और हेलमेट पहने हुए थे।  घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।

जो बाइडेन के साइकिल से गिरते ही तुरंत उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने उन्हें घेर लिया और उन्हें उठाने में मदद की। इस घटना के बाद जब बाइडेन से पूछा गया कि वे बाइक से कैसे गिर गए तो उन्होंने जवाब में साइकिल के पैडल पर अपना पैर रखा और बोले, ‘मेरा पैर फंस गया था।

ट्रंप के बेटे ने ट्वीट किया वीडियो

ये भी पढ़ें : Sri Lanka Fuel Crisis : श्रीलंका में गहराया ईंधन संकट, सरकार ने सोमवार से दफ्तर-स्कूल बंद करने के दिए आदेश

 

ताजा समाचार