दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर हंगामा, छात्रों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर हंगामा, छात्रों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के विरोध में वामपंथी संगठनों के छात्रों ने मौरिस नगर में साइबर पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रतन लाल दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में …

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के विरोध में वामपंथी संगठनों के छात्रों ने मौरिस नगर में साइबर पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रतन लाल दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर हैं।

पुलिस को कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने की शिकायत मिली थी, जिसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं का अपमान करना और ठेस पहुंचाना था। पुलिस ने इसी आरोप के चलते प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उत्तर जिले के साइबर पुलिस थाने में शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज करने के बाद प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: खराब मौसम के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मलबे में अभी भी 9 लोग फंसे