UP Vidhan Sabha: CM योगी ने विधानसभा में बताया BJP की जीत का राज, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव पर कसा तंज

UP Vidhan Sabha: CM योगी ने विधानसभा में बताया BJP की जीत का राज, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव पर कसा तंज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ बोलने के लिए खड़े हुए। इस दौरान सीएम योगी ने रोजगार, कानून व्यवस्था, जीरो टॉलरेंस, भ्रष्टाचार, राशन कार्ड सरेंडर समेत कई मुद्दों पर जवाब दिया। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में 2022 में मिली बड़ी जीत का …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ बोलने के लिए खड़े हुए। इस दौरान सीएम योगी ने रोजगार, कानून व्यवस्था, जीरो टॉलरेंस, भ्रष्टाचार, राशन कार्ड सरेंडर समेत कई मुद्दों पर जवाब दिया। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में 2022 में मिली बड़ी जीत का राज भी बताया।

  • सीएम योगी ने कोरोना प्रबंधन में यूपी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि दिल्ली में किस तरह से यूपी और बिहार के लोगों को बाहर निकाल दिया, लेकिन कोरोना के समय एक-एक व्यक्ति हमारे लिए अहम था। हमारे पास जो संसाधन हमने उसी में काम किया।
  • इसी कड़ी में योगी ने आगे सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने भी काम किया होगा लेकिन कोई भी जन आकांक्षाओं का प्रतीक नहीं बन पाया। हम जीते तो अच्छा, नहीं तो बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी कर दी है। 2019 और 2022 का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बजट पर चर्चा करते हुए अखिलेश को आड़े हाथों लिया और उन पर शायरी के अंदाज में कटाक्ष करते हुए कहा कि नज़र नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद-सितारों की बात करते हैं हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, सभा में सुधारों की बात करते हैं।
  • सीएम योगी ने कहा कि हम मेजर ध्यानचंद के नाम पर बना रहे मेरठ में पहला खेल विश्वविद्यालय बना रहे हैं।
  • सदम नें सीएम योगी ने कहा कि पहले स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होते थे, 2017 के बाद स्कूलों का कायाकल्प हुआ।
  • उन्होंने कहा कि संकट का साथी कौन, सह कोरोना काल ने बता दिया। हम सरकार के द्वार खड़े रहे।
  • सपा की पूर्व सरकार पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारें श्रमिकों को समस्यों मानती थी। हम उनके साथ खड़े हुए। 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर भी श्रमिकों को दिया जा रहा है।
  • इसके बाद बोले- नेता प्रतिपक्ष के भाषण को मैंने पूरी तल्लीनता से सुना। उन्होंने अपने भाषण में अपनी उपलब्धियों को बहुत ज्यादा कहा।
  • राज्यपाल जी का धन्यवाद दिया, जिन्होंने सदन में आकर सभी निर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन किया।
  • उन्होंने अपने बयान की शुरुआत में विपक्ष के लोगों का चर्चा में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी धन्यवाद दिया।
  • विधानसभा में सीएम योगी राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का जवाब दे रहे हैं।
  • सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा कि हम कभी नहीं कहते हैं कि हमने मेट्रो चला दिया है। जनता सब जानती है कि कौन क्‍या कर रही है। जनता ने भाजपा पर विश्‍वास करते हुए 37 साल के बाद किसी सरकार को दोबारा सरकार बनाने का अवसर मिला है। जनता जानती है कि कौन अपराध को बढ़ा रहा है। कौन राशन बांट रहा है।
  • सदन में पेश किए गए बजट पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ बोल रहे हैं। उन्‍होंने इसके लिए विधानसभा अध्‍यक्ष समेत सभी विधानसभा सदस्‍यों को बधाई दी। उन्‍होंने विपक्ष‍ियों को भी धन्‍यवाद दिया।
  • इसके जवाब में सरकार ने बताया कि ऐसा होने पर पर‍िवहन विभाग के पास फंड होता है। उससे उसकी मदद की जाती है।
  • सदन में सरकारी वाहनों से कोई दुर्घटना होने पर यद‍ि कोई मुआवजे का दावा करता है तो उसके क्‍या अधि‍कार हैं, इसे लेकर प्रश्‍न पूछा गया।
  • आज इस क्रम में राम नरेश अग्निहोत्री का जन्मदिन मनाते हुए सदन के लोगों ने उन्हें बधाई दी।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन के सदस्यों को जन्मदिन की बधाई देने की शुरुआत की।
  • मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं है, अगर कोई भी मामला संज्ञान में लाया जाएगा तो कार्रवाई होगी।
  • राशन कार्ड सरेंडर के मुद्दे पर भ्रम फैलाने वाले लोगों पर किस तरह की कार्रवाई होगी, इस सवाल पर सरकार ने सदन में जवाब दिया।
  • संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में 4.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। बाकी रोजगार मेले के माध्यम से लोगों को निजी क्षेत्र में भी नौकरियां दिलाई गईं।
  • वित्‍त मंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्‍ना ने एक विधायक के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 4।5 लाख रोजगार मुहैया कराए गए हैं। इसके साथ ही रोजगार सृजन के अन्‍य कार्य भी किये जा रहे हैं।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य यहां फोन लेकर ना आएं, अगर लाते भी हैं तो उसे साइलेंट मोड में रखें।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने किसी विधायक के फोन बजने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जिसका भी फोन बजा है उसका फोन जमा करा लें।
  • सरकारी नौकरियों पर विपक्ष के नेता ने सवाल पूछा, जिसको लेकर मंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए बोर्ड बने हुए हैं, मंत्रालय सीधा नौकरी देने में शामिल नहीं होता।
  • विधानसभा में पांचवे दिन की कार्रवाई शुरु हो चुकी है। तारांकित प्रश्नों पर इस दौरान चर्चा की जा रही है।

पढ़ें- जन भावनाओं और जन आकांक्षाओं के अनुरूप है यूपी का बजट: केशव प्रसाद मौर्य

ताजा समाचार

Kanpur IIT के नए निदेशक बने प्रो. मणींद्र अग्रवाल...सितंबर 2023 से खाली था पद, इन मामलों को लेकर रहे काफी चर्चित
संभल : चुनाव में लगी अनुबंधित बसें तो दिक्कतों से जूझ रहे यात्री, 40 में से महज पांच बसें ही मार्ग पर दौड़ रहीं
पीलीभीत: धूप ने दिखाए तेवर..सुने पड़ गए मतदान केंद्र, मतदाताओं की संख्या हुई कम
Lok Saba Election 2024: उम्मीदवारों में शुरू हो गया शह-मात का खेल...नामांकन पत्र जारी होते ही एक प्रत्याशी की रही जबर्दस्त चर्चा
संभल : काफिला रोका तो नामांकन कराने को साइकिल पर सवार हुए सपा प्रत्याशी
Banda News: शिक्षकों व छात्रों ने फायर सेफ्टी रैली निकाल लोगों को किया जागरूक...जगह-जगह मार्गों पर वितरित किए पंपलेट