UP MLC Election 2022: सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र निरस्त, जानें वजह

UP MLC Election 2022: सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र निरस्त, जानें वजह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दो सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार बनाया था। सपा उम्मीदवार ने नामांकन के अंतिम दिन यानि एक अगस्त को अपना नामांकन किया था। अब बताया जा रहा है कि …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दो सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार बनाया था। सपा उम्मीदवार ने नामांकन के अंतिम दिन यानि एक अगस्त को अपना नामांकन किया था। अब बताया जा रहा है कि सपा उम्मीदवार का पर्चा रद्द कर दिया गया है।

सपा का अजब ग़ज़ब हाल ..सपा की विधान परिषद उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र निरस्त, कम उम्र के चलते नामांकन पत्र खारिज किया गया, कीर्ति कोल ने नामांकन पत्र में 28 वर्ष बताई थी जिसके चलते नामांकन पत्र खारिज, सपा को पता ही नही की विधान परिषद के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए,……थिंक टैंक ध्वस्त हो चुका है…जिन्हें संविधान तक नही पता,वही सलाहकार हैं। इस मामले में पुराने सपाई जैसे एसआरएस यादव..वगैरह…मजबूत पिलर थे।

यूपी में एमएलसी चुनाव में एक अगस्त को नामांकन खत्म हो गया। वहीं मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद एक बड़ी जानकारी सामने आई। जिसमें बताया गया कि सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा रद्द कर दिया गया है। कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने की वजह उम्र को बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दो सीटों पर केवल दो उम्मीदवार बचे हैं। ऐसे में अब बीजेपी उम्मीदवार का निर्विरोध चुना जाना तय है।

बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
यूपी में दो सीटों पर एमएलसी चुनाव हो रहा है। इसके लिए दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच का समय था। जबकि इससे पहले 25 जुलाई को नामांकन शुरू हुआ था, जो एक अगस्त को खत्म हो गया है। वहीं इस चुनाव में चार अगस्त तक नाम वापस लेने का वक्त है। जबकि 11 अगस्त को इन दोनों सीटों पर वोटिंग होनी थी। लेकिन अब सपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के कारण वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पढ़ें-लखनऊ : सपा की एमएलसी प्रत्याशी बनीं कीर्ति कोल, लड़ चुकी हैं विधानसभा चुनाव

ताजा समाचार

इजराइल का ईरान पर पलटवार, कैसे घरेलू राजनीति इजराइली कार्रवाइयों को निर्धारित कर रही है?
'राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट भाजपा जीतेगी', गृह मंत्री अमित शाह का दावा
मथुरा पहुंचकर ईशा देओल ने किए बांके बिहारी के दर्शन, मां हेमा मालिनी के लिए करेंगी चुनाव-प्रचार
पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने से एक जीत दूर विनेश फोगाट, ये खिलाड़ी एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के नतीजे जारी, सीतापुर की शुभम वर्मा ने हाईस्कूल में किया टॉप, यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट
अयोध्या: सड़क दुर्घटना में घायल हुए सपा नेता, ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर