बहराइच: गांव में निकला मगरमच्छ, वन कर्मियों ने पकड़कर नदी में छोड़ा

बहराइच: गांव में निकला मगरमच्छ, वन कर्मियों ने पकड़कर नदी में छोड़ा

बहराइच। मोतीपुर रेंज के बैबाही टेपरा गांव में शनिवार को मगरमच्छ निकल आया। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ को काबू में कर उसे नदी में छोड़ दिया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के विभिन्न रेंज से होकर बहने वाली नदियों में मगरमच्छ और घड़ियाल भी पाए जाते हैं। यह सभी पास के तालाब में …

बहराइच। मोतीपुर रेंज के बैबाही टेपरा गांव में शनिवार को मगरमच्छ निकल आया। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ को काबू में कर उसे नदी में छोड़ दिया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के विभिन्न रेंज से होकर बहने वाली नदियों में मगरमच्छ और घड़ियाल भी पाए जाते हैं।

यह सभी पास के तालाब में भी पहुंच जाते हैं। शनिवार को मोती पुर रेंज के बैबाही टेपरा गांव में एक मगरमच्छ आ गया। मगरमच्छ को देख लोग भागने लगे। सूचना रेंज कार्यालय पर दी।

वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर पीडी कनौजिया समेत अन्य लोग पहुंचे। सभी ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को काबू में किया। इसके बाद उसे जंगल से बहने वाली नदी में छोड़ दिया है।

पढ़ें- मुरैना में मगरमच्छ बालक को खीचकर ले गया नदी में, मौत