उन्नाव: चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर पार किया लाखों का सामान, इलाके में सनसनी

उन्नाव: चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर पार किया लाखों का सामान, इलाके में सनसनी

बांगरमऊ/उन्नाव। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ोलौवां में शनिवार की रात दो मकानों में ताबड़तोड़ चोरियों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चोर दोनों घरों से दो लाख रुपए नकदी सहित करीब 6 लाख रुपए कीमत का माल चोरी कर भाग निकले। सुबह टूटे पड़े संदूकों और गृहस्थी का सामान बिखरा देख कर गृह …

बांगरमऊ/उन्नाव। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ोलौवां में शनिवार की रात दो मकानों में ताबड़तोड़ चोरियों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चोर दोनों घरों से दो लाख रुपए नकदी सहित करीब 6 लाख रुपए कीमत का माल चोरी कर भाग निकले। सुबह टूटे पड़े संदूकों और गृहस्थी का सामान बिखरा देख कर गृह स्वामियों को घटना की जानकारी हो सकी। भुक्तभोगियों ने तहरीर पुलिस को दी है।

ग्राम ढोलौवां निवासी अखिलेश पुत्र सुखबीर बीते शनिवार की रात पारिवारिक सदस्यों के साथ अपने मकान की छत गहरी नींद में पर सो रहा था। तभी अज्ञात चोर पड़ोसी के मकान में भूसे के ढेर पर सीढ़ी लगाकर उसकी छत पर चढ़ आए और घर के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे में रखे संदूक उठाकर करीब 50 मीटर दूर ले गए। जहां चोरों ने संदूक तोड़कर उसमें रखा 60 हजार रुपए नगदी तथा करीब दो लाख रुपए कीमत का सोने चांदी का जेवर चोरी कर लिया।

चोरी का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि चोरों ने करीब 100 मीटर दूर स्थित विष्णु कश्यप पुत्र बेच्चा के मकान को भी निशाना बनाया। विष्णु की पत्नी कुछ दिन पूर्व अपने मायके गई थी। विष्णु का पुत्र संतू लखनऊ में सब्जी की दुकान करता है। विष्णु घर के बाहर गहरी नींद में सो रहा था। जबकि बच्चे घर के अंदर सो रहे थे।

तभी चोर छत पर चढ़कर जीने से नीचे मकान के अंदर उतर गए और कमरे में रखी अलमारी तोड़ डाली। चोर अलमारी में रखा संतू कश्यप का करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी तथा दो लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकले। दोनों भुक्तभोगियों ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को सौंपी। पुलिस ने गृह स्वामियों को घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत 15 लाख का सामान किया पार

ताजा समाचार

Bareilly News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नाथ नगरी से बुद्ध नगरी के लिए हवाई सेवा को मिली मंजूरी
Bareilly News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की वजह से कल रहेगा रूट डायवर्जन, बदायूं रोड पर नहीं जाएंगे भारी वाहन
Bareilly News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पिछड़ा जिला, प्रदेश में 60वां स्थान
Bareilly News: जिला अस्पताल में लेजर विधि से होगी आंखों की सर्जरी, मशीन मंगाने के लिए प्रस्ताव तैयार
Bareilly News: फटे और काई वाले एस्ट्रोटर्फ ट्रैक पर अभ्यास कर चोटिल हो रहे खिलाड़ी, अभी तक नहीं हो पाई मरम्मत
Bareilly News: दबंग ने दुकान पर बैठे हलवाई को मारी गोली, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज