उन्नाव: गंदगी देख भड़के एसडीएम, वीडियो व एडीओ को लगाई फटकार

उन्नाव: गंदगी देख भड़के एसडीएम, वीडियो व एडीओ को लगाई फटकार

उन्नाव। वायरल फीवर और डेंगू की दस्तक के बाद एसडीएम ने सुरसेनी गांव का दौरा किया। गंदगी का अंबार देख उन्होंने वीडीओ और एडीओ पंचायत को जमकर लताड़ लगाई। एसडीएम के तेवर देख एडीओ पंचायत सकते में आ गए। ब्लॉक कर्मियों ने गांव को साफ-सुथरा करने के लिए करीब आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों को लगा …

उन्नाव। वायरल फीवर और डेंगू की दस्तक के बाद एसडीएम ने सुरसेनी गांव का दौरा किया। गंदगी का अंबार देख उन्होंने वीडीओ और एडीओ पंचायत को जमकर लताड़ लगाई। एसडीएम के तेवर देख एडीओ पंचायत सकते में आ गए। ब्लॉक कर्मियों ने गांव को साफ-सुथरा करने के लिए करीब आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों को लगा दिया। बताते चलें कि बीते सोमवार को सुरसेनी गांव में डेंगू के चार मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी।

पुष्टि के बाद से सीएचसी मे तैनात डॉ. सुनील राठौर, डॉ. चन्द्र किशोर व डॉ. सतीश कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियो के साथ गांव पहुंच कर कुल 67 मरीजों की जांच की और सभी मरीजों की मलेरिया स्लाइड बनाई गई। जांच में 10 मरीज बुखार से ग्रस्त पाए गए। इसके अलावा सम्भावित 17 लोगो का डेंगू एलाइजा सेम्पल लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव की गलियों और नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी कराया गया था।

वायरल फीवर और डेंगू बुखार की सूचना पर एसडीएम रश्मि सिंह बीडीओ राजीव सिंह तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुकेश के साथ सुरसैनी गांव जा धमकी और गांव की सभी गलियों का भ्रमण किया। बजबजाती नाली और जगह-जगह गंदगी देख एसडीएम का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी व एडीओ पंचायत को जमकर फटकार लगाई। एसडीएम के तेवर देख ब्लॉक कर्मियों ने आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों को सफाई के मोर्चे पर लगा दिया।