उन्नाव: मेले में चाट व चाउमीन खाने से करीब पचास से अधिक लोग बीमार

उन्नाव: मेले में चाट व चाउमीन खाने से करीब पचास से अधिक लोग बीमार

उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बीती शाम काली माता के मंदिर परिसर में लगे मेले में चाट के ठेले पर चाट और चाऊमीन खाने से करीब आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे बीमार हो गए। जिससे हडकंप मच गया आनन फानन परिजनों ने अपने अपने बच्चों को लेकर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की …

उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बीती शाम काली माता के मंदिर परिसर में लगे मेले में चाट के ठेले पर चाट और चाऊमीन खाने से करीब आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे बीमार हो गए। जिससे हडकंप मच गया आनन फानन परिजनों ने अपने अपने बच्चों को लेकर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की तरफ भागे। जहां चिकित्सकों ने बच्चों का इलाज शुरू कर दिया। जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।

घटना की सूचना मिलते ही सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश सीएचसी प्रभारी डा. प्रमोद कुमार की टीम ने गांव में डेरा डाल सभी बच्चों का चेकअप कर समुचित इलाज का प्रबंध किया। डॉ प्रमोद कुमार ने बताया सभी बच्चे खतरे के बाहर हैं। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के बाहर काली माता के मंदिर परिसर में हर साल की तरह शुक्रवार की शाम को मेला लगा था। मंदिर में हवन पूजन के बाद गांव के तमाम बच्चे मेंले में लगे चाउमीन चाट व मिठाई और खिलौनों की दुकान में खरीदारी करने लगे।

इसी दरम्यान क्षेत्र के मुरैना प्राचीन गांव निवासी राजू व शिवम की दुकान पर गांव के तमाम बच्चों ने चाट और चाऊमीन खाई। बताया जाता है कि बच्चों के चाट खाने के आधे घंटे के अंदर धीरे धीरे सभी बच्चे बीमार होने लगे। देखते ही देखते बच्चों की संख्या बढ़ने लगी। जिससे परिजनों में हडकंप मच गया। आनन फानन स्वजनों ने झोलाछाप डॉक्टरों के पास बच्चों को लेकर पहुंचे। जहां भारी संख्या को देखते हुए झोलाछाप डॉक्टरों ने इलाज में असमर्थता जताई।

जिसके बाद पुरवा स्वास्थ्य केंद्र में सबसे पहले रात 11 बजे बजे तमन्ना नाम की 7 वर्षीय बच्ची को भर्ती कराया गया। देखते देखते अस्पताल में डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे भर्ती हो गए। जहां ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर यू के सिंह ने बच्चों का इलाज किया। और घटना की सूचना अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंच कर इलाज चालू कर दिया।

बीमार बच्चों में सुधार होने पर टीम ने राहत की सांस ली। वही शनिवार की सुबह फूड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चों के इलाज के लिए रघुनाथपुर गांव में सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश एसीएमओ डॉ. विवेक, सीएचसी प्रभारी पुरवा डॉ0 प्रमोद कुमार की टीम ने गांव में सभी बच्चों का चेकअप कर उनका उपचार किया जा रहा है। डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया सभी बच्चे खतरे के बाहर हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।

ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मेले में चाट खाने से आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे बीमार हुए हैं। वही ग्रामीणों ने मुरैना प्राचीन निवासी दुकानदार राजू और शिवम की चाट में कुछ विषैले तत्व होने की वजह से बच्चों की बीमार होने की बात कही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए दुकानदारों को थाने बुलवाया है।