उन्नाव: ‘बाला’ मूवी की ‘परी मिश्रा’ बनने से बची दुल्हन, दूल्हे का गंजापन उजागर होने पर शादी से किया इंकार

उन्नाव: ‘बाला’ मूवी की ‘परी मिश्रा’ बनने से बची दुल्हन, दूल्हे का गंजापन उजागर होने पर शादी से किया इंकार

सफीपुर/उन्नाव। फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की हास्य मूवी ‘बाला’ जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में हकीकत के धरातल पर उतरती नजर आई। अपने गंजेपन की समस्या को छिपा कर बारात लेकर पहुंचे एक दूल्हे का यह राज उस समय बेपर्दा हो गया जब वह मंडप पर अचानक बेहोश होकर गिर गया। कन्या पक्ष के लोगों …

सफीपुर/उन्नाव। फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की हास्य मूवी ‘बाला’ जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में हकीकत के धरातल पर उतरती नजर आई। अपने गंजेपन की समस्या को छिपा कर बारात लेकर पहुंचे एक दूल्हे का यह राज उस समय बेपर्दा हो गया जब वह मंडप पर अचानक बेहोश होकर गिर गया। कन्या पक्ष के लोगों ने जब उस पर पानी की छींटे डाल कर उसके सिर पर हाथ फेरा तो गंजापन छिपाने के लगाया गया नकली बालों का पैच ही हाथ में आ गया। गंजा दूल्हा देख लड़की भड़क गयी और शादी से इंकार कर दिया।

लड़की वालों धोखा देने का आरोप लगाते हुए बारातियों को बंधक बना लिया और बारात के स्वागत सत्कार में खर्च की गयी रकम की मांग करने लगे। दोपहर तक चले हाईवोल्टेज ड्रामें में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद 5,66,500 देने पर वर पक्ष मुक्त हो सका। कोतवाली क्षेत्र के परियर गांव निवासी लखन कश्यप की बेटी निशा की शादी कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी पंकज पुत्र अशोक कुमार से तय हुई थी। शुक्रवार को तय समय पर बारात पहुंची।

नाचते गाते बाराती पांडाल तक पहुंचे वर व वधू ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। देर रात जब दूल्हा भांवरों के लिए मंडप पर पहुंचा तो अचानक चक्कर आने से बेहोश होकर गिर गया। दुल्हन के भाईयों नितिन व विपिन ने आनन फानन उसे सोफा पर लिटाकर पानी की छींटे मारी। जैसे उसके सिर पर हाथ फेरा गया तो गंजापन छिपाने के लिए लगाया गया नकली बालों का पैच उनके हाथ में आने के साथ दूल्हे की हकीकत भी उजागर हो गयी। दुल्हन के साथ ही वहां मौजूद महिलाओं में चकचक शुरू हो गया।

दूल्हन शादी करने से इंकार करते हुए मंडप से उठ कर चली गयी। उधर कन्यापक्ष के लोगों ने धोखा देने का आरोप लगाते हुए दुल्हे उसके पिता व अन्य रिश्तेदारों को बंधक बना लिया। इसकी सूचना मिलते ही परियर चौकी प्रभारी रामजीत यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया पहले कन्या पक्ष के लोग अपना खर्च 7 लाख से अधिक बता रहे थें। हलांकि लड़के पक्ष ने ब्यौरा दिया जिसके बाद 5,66,500 रुपए पर दोनों पक्षों में सहमति बनी। इसके बाद दोनों ने लिखित समझौता करते हुए किसी प्रकार की कार्रवाई न करने की बात कही है।

एलोपेसिया(गंजापन) छिपा कर कराई किरकिरी: समस्याएं हैं तो उनका निदान भी है। एलोपेसिया की बीमारी इन दिनों आम है। बारात लौटाने की घटना के बाद यह आम चर्चा रही कि पंकज ने अगर अपनी बीमारी का सच छिपाया न होता तो शायद उसके साथ उसके परिवार व रिश्तेदारों इस तरह अपमानित न महसूस होना पड़ता।

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद: विधवा महिला की शादी में सनकी आशिक ने किया आत्महत्या का प्रयास, मामला दर्ज