देश में खुलेंगे और नए IIT? जानिए सरकार ने संसद में क्या बताया

देश में खुलेंगे और नए IIT? जानिए सरकार ने संसद में क्या बताया

नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि वर्तमान में देश में कोई नया आइआइटी स्थापित करने का प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में बताया कि तिरुपति (आंध्र प्रदेश) और पलक्कड़ (केरल) में स्थापित नए आईआईटी ने 2015 में जबकि भिलाई (छत्तीसगढ़), जम्मू, गोवा व धारवाड़ (कर्नाटक) में स्थापित आईआईटी ने 2016 …

नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि वर्तमान में देश में कोई नया आइआइटी स्थापित करने का प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में बताया कि तिरुपति (आंध्र प्रदेश) और पलक्कड़ (केरल) में स्थापित नए आईआईटी ने 2015 में जबकि भिलाई (छत्तीसगढ़), जम्मू, गोवा व धारवाड़ (कर्नाटक) में स्थापित आईआईटी ने 2016 में अपना शैक्षणिक सत्र शुरू किया है।

शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में कोई नया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में साझा की। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में, सरकार का देश में कोई नया IIT स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने कहा, वर्ष 2014-15 के बजट में आंध्र प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और गोवा राज्यों में पांच नए आइआइटी की स्थापना की घोषणा की गई थी। इसी तरह, 2015-16 के बजट में, कर्नाटक में एक IIT की स्थापना और इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद को एक IIT में अपग्रेड करने की घोषणा की गई थी।

सरकार ने कहा, तदनुसार, तिरुपति और पलक्कड़ में नए IIT ने 2015 में अपना शैक्षणिक सत्र शुरू किया और भिलाई, जम्मू, गोवा और धारवाड़ में IIT 2016 में शुरू हुए। उत्तर प्रदेश राज्य में, IIT कानपुर और IIT (BHU), वाराणसी चालू हैं।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने 1,411.80 करोड़ रुपये की लागत से अपने अस्थायी परिसरों से छह नए IIT के संचालन को मंजूरी दी थी और बाद में, स्थायी परिसरों के लिए स्वीकृत धनराशि की शेष लागत को मिलाकर कुल 7,002.42 करोड़ रुपये की लागत से चरण-ए के तहत इन आईआईटी के स्थायी परिसरों की स्थापना की गई।

ये भी पढ़ें : जारी हुई रेलवे ग्रुप डी एग्जाम सिटी व डेट डिटेल्स, 17 अगस्त को है परीक्षा