बरेली: खुदाई में काट दी भूमिगत बिजली लाइन, महानगर उपकेंद्र की बिजली गुल

बरेली: खुदाई में काट दी भूमिगत बिजली लाइन, महानगर उपकेंद्र की बिजली गुल

बरेली, अमृत विचार। विद्युत अव्यवस्था से महानगर सब स्टेशन से जुड़ी कॉलोनियां और मोहल्लों के लोग पिछले तीन दिन से परेशान हैं। ऊपर से जहां तहां सड़कें खोद रही नगर निगम की कार्यदायी संस्था ने और मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्य के चलते महानगर कालोनी के पास सड़क किनारे …

बरेली, अमृत विचार। विद्युत अव्यवस्था से महानगर सब स्टेशन से जुड़ी कॉलोनियां और मोहल्लों के लोग पिछले तीन दिन से परेशान हैं। ऊपर से जहां तहां सड़कें खोद रही नगर निगम की कार्यदायी संस्था ने और मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्य के चलते महानगर कालोनी के पास सड़क किनारे खुदाई के दौरान बिजली की भूमिगत लाइन कट गयी। इससे महानगर सब स्टेशन की सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गयी।

8 से 10 घंटे तक विद्युत अधिकारियों को भूमिगत लाइन कटने के बारे में जानकारी नहीं मिली। इससे सोमवार देर रात करीब 2 बजे से बिजली गुल हो गयी। मुंशीनगर, सरदारजी कालोनी, एलआईसी कालोनी, छोटी और बड़ी विहार समेत अन्य क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया। मंगलवार सुबह तक बिजली नहीं आई तो लोगों के यहां सबमर्सिबल पंप नहीं चले। इस वजह से पानी के लिए तरस गए। लोगों के घरों के इन्वर्टर तक जवाब दे गए।

हर तरफ गर्मी से लोग बेहाल नजर आए। लोगों ने सब स्टेशन के पीएनटी नंबर, लाइनमैन व जेई तक के मोबाइल नंबरों पर काल की लेकिन काल किसी ने रिसीव नहीं की। हा-हाकार मचने के बाद भी अवर अभियंता ने उच्चअधिकारियों को मामले की सूचना तक नहीं दी।

शासन तक शिकायतें पहुंचने के बाद अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें फाल्ट होने की जानकारी हुई। इसके बाद फाल्ट ठीक कराने का काम शुरू किया। दोपहर करीब दो बजे के बाद बिजली सुचारू हुई। महानगर उपकेन्द्र की अंडरग्राउंड केबिल कटने की वजह से मुंशीनगर, परवाना नगर, आशुतोष सिटी और वन्नूवाल कॉलोनी समेत कई कॉलोनी में बिजली का संकट गहराया। गौरतलब है कि तीन महीने में दो दर्जन से अधिक बार अंडरग्राउंड केबिल कटने की घटनाएं हो चुकी हैं। सबसे अधिक अंडरग्राउंड केबल सीवर लाइन की खोदाई के दौरान कटी हैं।

अवर अभियंता की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
महानगर उपकेन्द्र के अवर अभियंता गोविंद चौधरी की कार्यप्रणाली से लोगों को और भी अधिक दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को हुए फाल्ट के बाद अवर अभियंता ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देना भी उचित नहीं समझा। क्षेत्र के लोग सुबह से बिजली कटौती की वजह जानने के लिए अवर अभियंता को कॉल करते रहे। मगर उनका फोन नहीं उठा। अधिशासी अभियंता के कॉल को भी अवर अभियंता ने नहीं उठाया। उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

 बिजली
अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे चनहेटी गांव के लोग

सनसिटी बिस्तार और चनेहटी के लोग भी कटौती से परेशान
दो दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है और शहर में बिजली संकट गहरा रहा है। पिछले एक सप्ताह से हो रही अघोषित कटौती से लोग परेशान है। शहर से लेकर देहात तक में जमकर बिजली कटौती की जा रही है। थाना कैंट स्थित ब्लॉक क्यारा क्षेत्र गांव चनेहटी के लोग मंगलवार को अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया से मिलने पहुंचे। बताया कि गर्मी में गांव के लोग बिजली न आने से परेशान हैं। दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के तैनात एसडीओ व जेई सहित लाइनमैन के ऊपर शोषण का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में महीनों से एक ही फेस विद्युत सप्लाई चालू है बाकी आधे से अधिक ग्रामवासी बिना बिजली के गर्मी में रहने को मजबूर हैं। शिकायत करने के बावजूद भी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। शिकायतों पर विभाग द्वारा आधुनिक मशीनें न होने का हवाला देकर टाल दिया जाता है। सोमवार की रात सनसिटी बिस्तार कॉलोनी के लोग बिजली कटौती से नाराज होकर उपकेन्द्र पर हंगामा करने पहुंचे। ग्रामीण अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जल्द ही गांव के लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

लीची बाग में सड़क पर टूटकर गिरा बिजली का तार
किला उपकेन्द्र से जुड़े लीची बाग में मंगलवार की शाम को सड़क पर बिजली का एक जर्जर तार टूटकर गिर गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। तार गिरने के बाद मोहल्ले के लोगों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचना देकर बिजली की सप्लाई बंद कराई। उसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बिजली तार को जोड़ा। इससे करीब दो घंटे तक क्षेत्र में बिजली की सप्लाई गुल रही।

महानगर उपकेन्द्र क्षेत्र में नगर निगम की खुदाई से बिजली की केबिल कटने से दो हजार घरों की बिजली गुल हो गई थी। लापरवाही से खोदाई करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जाएगी। -सत्यार्थ गंगवार, महानगर उपखंड अधिकारी।

डेलापीर उपकेन्द्र पर चार घंटे गुल रही बिजली
मरम्मत काम के चलते डेलापीर उपकेंद्र से जुड़े मंडल विहार, आइवीआरआइ रोड, केके हास्पिटल रोड, डेलापीर, मंडी समिति में मंगलवार की सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। वहीं किला और हरुनगला कुतुबखाना उपकेन्द्र से जुड़े इलाकों में सुबह से लेकर देर रात तक बिजली कटौती का सिलसिला चलता रहा।

बिजली संकट दूर करने को शहर में बनेंगे नौ विद्युत उपकेन्द्र
शहर से लेकर देहात तक में लगातार हो रही बिजली कटौती के बाद अधिकारियों ने नए सबस्टेशन बनाने का फैसला लिया है। शहर अधीक्षण विद्युत अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि लगातार फाल्ट और बिजली कटौती की समस्या दूर करने और उपभोक्ताओं को अधिकतम बिजली मुहैया कराने के लिए जिले में नौ नए सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें से सुभाषनगर, किला, परसाखेड़ा, ईंट पजाया, सौ फुटा रोड, खजूरिया, रामलीला ग्राउंड, पवन विहार और चौधरी तालाब में सब स्टेशन बनेंगे। इसके लिए बुधवार को प्रशासन को पत्र लिखकर सबस्टेशन के लिए जमीन मुहैया कराने को कहा जाएगा।

बरेली: 900 करोड़ एनपीए होने पर उद्यमियों व बिल्डरों की मुश्किलें बढ़ीं