मवेशियों को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में दो घायल

मवेशियों को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में दो घायल

रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर पंचशील विद्यालय के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चालक समेत दो लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रयागराज के साउथ मलकिया …

रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर पंचशील विद्यालय के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चालक समेत दो लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है।

प्रयागराज के साउथ मलकिया मकान नंबर 104 निवासी शिवेक रंजन प्रयागराज के ही अल्लापुर मोहल्ला निवासी शिवेश श्रीवास्तव के साथ निजी वाहन से मंगलवार की सुबह लखनऊ जा रहे थे। बाबा का पुरवा स्थित पंचशील महाविद्यालय के पास सामने से सड़क पार कर रहे मवेशियों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। जिसके चलते कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं शिवेक और शिवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। कार शिवेक रंजन चला रहे थे।

राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एमके शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोग अस्पताल आए थे। शिवेक रंजन की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ताजा समाचार

Hamirpur: ट्रैक्टर से कुचलकर एक साल की मासूम की मौत; परिजनों में कोहराम, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सुलतानपुर: सजायाफ्ता शिक्षक को बीएसए ने किया सेवामुक्त, जानें पूरा मामला
Bareilly News: कैंप में बच्चों के दांतों की हुई जांच, मुख स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
CM नीतीश का परिवारवाद के बहाने लालू के परिवार पर हमला, बोले- 'इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए बाल-बच्चा लेकिन...'
गोंडा: जुगाड़ के पुल और नाव ही है हजारों ग्रामीणों का सहारा, वादे बहुत हुए पर किसी ने नहीं निभाई जिम्मेदारी
रामपुर: इंटरमीडिएट में किसान के बेटे ने कड़ी मेहनत कर प्रदेश में पाया 8वां स्थान, परिवार में खुशी की लहर