Udaipur Murder Case: अखिलेश यादव ने की उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निमर्म हत्या की निंदा

Udaipur Murder Case: अखिलेश यादव ने की उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निमर्म हत्या की निंदा

लखनऊ। राजस्थान के उदयपुर में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के चलते दो लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले तो धारदार हथियार से आरोपी टेलर कन्हैया लाल की हत्या की और उसके बाद उन्होंने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल …

लखनऊ। राजस्थान के उदयपुर में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के चलते दो लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले तो धारदार हथियार से आरोपी टेलर कन्हैया लाल की हत्या की और उसके बाद उन्होंने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में अपलोड किया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। वहीं घटना के कुछ ही घंटो बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान की इस घटना का निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर लिखा, ”उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा हो वो कम है। आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा और देश के भाईचारे को नफरत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा। ऐसे आपराधिक तत्वों को समय रहते सख्त से सख्त सजा दी जाए, जिससे देश के अमन-चैन के दुश्मन इसका लाभ न उठा सकें।

गौरतलब है कि इस घटना के बाद उदयपुर जिले में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। हत्या के बाद उदयपुर और आस-पास के जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। सीएम अशोक गहलोत ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:- नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर शख्स की दिनदहाड़े हत्या, सीएम गहलोत ने की शांति की अपील