सड़क हादसे में संभल के दो कावड़ियों की मौत, कई घायल

सड़क हादसे में संभल के दो कावड़ियों की मौत, कई घायल

मढ़न/संभल/अमृत विचार। थाना गजरौला क्षेत्र अंतर्गत ब्रजघाट के नजदीक दिल्ली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में संभल के दो कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई कावड़िए घायल हुए हैं। घायलों में एक कावड़िए की हालत गंभीर बनी है, जिसका उपचार ल रहा है। असमोली थाना क्षेत्र के गांव मढ़न निवासी 40 से अधिक शिवभक्त …

मढ़न/संभल/अमृत विचार। थाना गजरौला क्षेत्र अंतर्गत ब्रजघाट के नजदीक दिल्ली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में संभल के दो कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई कावड़िए घायल हुए हैं। घायलों में एक कावड़िए की हालत गंभीर बनी है, जिसका उपचार ल रहा है।

असमोली थाना क्षेत्र के गांव मढ़न निवासी 40 से अधिक शिवभक्त शुक्रवार की शाम को गांव के ही अनिल की ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर अमरोहा के ब्रजघाट से कांवड़ लेने जा रहे थे। अनिल का चचेरा भाई आलोक ट्रैक्टर ट्राली को लेकर रात 10 बजे के आसपास ब्रजघाट से पहले गजरौला के पास एक रेस्टोरेंट के पास पहुंचा। तब ट्राली के हिच के पिन निकल गई, जिससे ट्रैक्टर आगे की ओर चला गया और ट्राली सड़क किनारे हादसे का शिकार हो गई। उसमें बैठे शिवभक्त सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और चारों ओर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने 17 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र ओमकार को देखते ही मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने कपिल पुत्र कोमल, सुनील पुत्र कल्लू व संजना को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मेरठ में उपचार के दौरान 30 वर्षीय कपिल ने भी दम तोड़ दिया। जबकि सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुंचने पर गम छा गया।

ये भी पढ़ें : अमरोहा गोवंश मौत मामला : पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने लिया गोशाला का जायजा, कहा- जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई