बरेली: अमेरिका व फिलीपींस से दो युवतियां खिंची चली आयीं सात समंदर पार

बरेली: अमेरिका व फिलीपींस से दो युवतियां खिंची चली आयीं सात समंदर पार

बरेली, अमृत विचार। अमेरिका और फिलीपींस की दो युवतियों के सिर पर प्यार का ऐसा जुनून चढ़ा कि वे शादी करने के लिए सात समंदर पार से बरेली खिंची चली आयीं। दोनों ने बरेली के युवकों से प्यार किया है। अमेरिका की युवती ने बदायूं रोड स्थित बीडीए कालोनी निवासी विद्युत विभाग में ठेकेदारी करने …

बरेली, अमृत विचार। अमेरिका और फिलीपींस की दो युवतियों के सिर पर प्यार का ऐसा जुनून चढ़ा कि वे शादी करने के लिए सात समंदर पार से बरेली खिंची चली आयीं। दोनों ने बरेली के युवकों से प्यार किया है। अमेरिका की युवती ने बदायूं रोड स्थित बीडीए कालोनी निवासी विद्युत विभाग में ठेकेदारी करने वाले युवक के साथ कुछ दिनों पूर्व गाजियाबाद में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं। दोनों अमेरिका जाना चाहते हैं।

अमेरिकी जाने के लिए दोनों ने दूतावास से संपर्क साधा, तब उन्हें बताया गया कि आर्य समाज मंदिर में की गयी शादी कानूनन मान्य नहीं है। उन्हें विवाह अधिकारी के समक्ष विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत शादी करनी होगी तभी अमेरिका जा सकते हैं। इधर सोमवार को युवक अपनी विदेशी पत्नी के साथ एसडीएम सदर की कोर्ट पहुंचा।

एसडीएम विशु राजा के समक्ष शादी करने का आवेदन किया। बताया कि हम दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली लेकिन कानून की मुहर लगनी बाकी है। इसलिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने के लिए आए हैं। एसडीएम ने विदेशी महिला की शादी के संबंध में एक्ट देखा, जिसमें विदेशी महिला के बिना नागरिकता लिये युवक से शादी करने को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं दिया है, इस पर एसडीएम ने आवेदन स्वीकार तो नहीं किया लेकिन रख लिया है और इस संबंध में जिला शासकीय अधिवक्ता से राय मांगी है।

इधर एसडीएम विशु राजा ने बताया कि महिला की उम्र करीब 50 से अधिक है और युवक की 40 से अधिक लग रही है। दोनों के अमेरिका जाने की राह में अड़चन है। उस अड़चन को दूर करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम करने के लिए आवेदन किया है। महिला हिंदी नहीं जानती है। अंग्रेजी में ही बात कर रही है। महिला ने यहां आकर हिंदू धर्म भी अपना लिया है।

दोनों अधिवक्ता के जरिए कार्यालय में आए थे। एसडीएम ने बताया कि फिलीपींस की एक युवती भी बरेली के युवक के प्यार में यहां आ गयी। दोनों ने किसी मंदिर में शादी कर ली लेकिन विशेष विवाह अधिनियम के तहत एसडीएम कोर्ट में शादी करने के लिए आवेदन किया है। जिला शासकीय अधिवक्ता की राय आने के बाद ही शादी करने को लेकर कुछ कह सकते हैं।

बरेली: सरकारी में पहले दिन कम उपस्थिति, निजी स्कूलों में पहुंचे छात्र