पीलीभीत: ट्रक ड्राइवर से बदसलूकी, मारपीट करने वाले दो सिपाही निलंबित

पीलीभीत: ट्रक ड्राइवर से बदसलूकी, मारपीट करने वाले दो सिपाही निलंबित

बीसलपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। कोतवाली में तैनात दो कांस्टेबल ने टिकरी ग्राम में अपनी ड्यूटी के दौरान एक ट्रक चालक को रोककर उसके साथ बदसलूकी की। ट्रक ड्राइवर द्वारा इस मामले का विरोध करने पर उक्त दोनों पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर सीट से उतार कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस मामले की शिकायत ट्रक चालक ने …

बीसलपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। कोतवाली में तैनात दो कांस्टेबल ने टिकरी ग्राम में अपनी ड्यूटी के दौरान एक ट्रक चालक को रोककर उसके साथ बदसलूकी की। ट्रक ड्राइवर द्वारा इस मामले का विरोध करने पर उक्त दोनों पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर सीट से उतार कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस मामले की शिकायत ट्रक चालक ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से की। इसके बाद कोतवाली प्रभारी के द्वारा जांच करने पर तथ्य सही पाये जाने पर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को प्रेषित कर दी। दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कोतवाली से सम्बद्ध हल्का नंबर 4 टिकरी माफी क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल संजीव कुमार व सुनील कुमार ने विगत 9 अगस्त की रात अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान रात्रि लगभग 9 बजे पीलीभीत से बीसलपुर ओर जा रहे एक ट्रक चालक को उन्होंने रोका। ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों को देखकर कुछ दूरी पर ब्रेक लगाकर ट्रक को रोक लिया।

ट्रक रुकते ही दोनों सिपाही ट्रक ड्राइवर की केबिन के पास पहुंच गये और उन्होंने उससे गाली गालौज करना शुरु कर दिया। उसके द्वारा विरोध करने पर दोनों सिपाहियो ने ड्राइवर को सीट से उतार कर उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। जिसकी शिकायत ट्रक ड्राइवर ने कोतवाली में तहरीर देकर प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह से की। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं घटना की जांच की।

लगाये गये आरोप जांच में सही पाने पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट सीओ प्रशांत सिंह के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को प्रेषित कर दी। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।