भड़काऊ भाषण देने का आरोपी मौलाना समेत दो गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

भड़काऊ भाषण देने का आरोपी मौलाना समेत दो गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

बूंदी। राजस्थान के बूंदी में पिछले दिनों मुस्लिम समुदाय की रैली के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। नदीम ने बूंदी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भड़काऊ भाषण दिया था। इस मामले में लंबी जांच के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को नदीम को गिरफ्तार किया। …

बूंदी। राजस्थान के बूंदी में पिछले दिनों मुस्लिम समुदाय की रैली के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। नदीम ने बूंदी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भड़काऊ भाषण दिया था। इस मामले में लंबी जांच के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को नदीम को गिरफ्तार किया। मौलाना मुफ़्ती नदीम अख़्तर के साथ मौलाना मोहम्मद आलम गोरी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों मौलानाओं को दोपहर बाद न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हालांकि न्यायालय ने दोनों की जमानत पर समय के अभाव के चलते फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब जमानत पर सुनवाई शनिवार को होगी।

उधर, मौलानाओं की गिरफ्तारी के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग कोतवाली थाने और न्यायालय के बहार बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए थे। इससे पहले पुलिस ने भीड़ जुटने की आशंका के चलते कोतवाली थाना और न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 153ए, 153बी, 295ए आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया है। इधर, मौलाना की गिरफ्तारी के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग कोर्ट परिसर में इकट्ठा हो गए। इसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

बता दें कि मौलानाओं ने यह भड़काऊ बयान 3 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में एक रैली के दौरान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के मुताबिक दोनों के विरुद्ध कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। फिर मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर मौलाना का वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा, गहलोत जी, ध्यान दें… पीछे आपकी पुलिस खड़ी है और आगे ये जनाब कत्लेआम की धमकी दे रहे हैं!’

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को लगाई फटकार, कहा- अनियंत्रित जुबान ने पूरे देश को आग में झोंक दिया