Twitter Down: ट्विटर हुआ डाउन, भारत में कम तो अन्य देशों में दिखा ज्यादा असर

Twitter Down: ट्विटर हुआ डाउन, भारत में कम तो अन्य देशों में दिखा ज्यादा असर

नई दिल्ली। ट्विटर थोड़ी देर के लिए डाउन हुआ तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। हालांकि सभी यूजर्स के लिए ट्विटर डाउन नहीं हुआ था लेकिन फिर भी बहुत सारे यूजर्स इससे प्रभावित जरूर हुए हैं। डाउनटाइम ट्रैकर डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर कुछ यूजर्स के लिए डाउन हो था। हजारों यूजर्स ने डाउन …

नई दिल्ली। ट्विटर थोड़ी देर के लिए डाउन हुआ तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। हालांकि सभी यूजर्स के लिए ट्विटर डाउन नहीं हुआ था लेकिन फिर भी बहुत सारे यूजर्स इससे प्रभावित जरूर हुए हैं। डाउनटाइम ट्रैकर डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर कुछ यूजर्स के लिए डाउन हो था।

हजारों यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट पर रिपोर्ट दर्ज कराई की वो ट्विटर का वेब वर्जन, मोबाइल ऐप्स और TweetDeck पर इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय समयानुसार ट्विटर पर यह समस्या शाम 5:30 बजे से शुरू हुई है। वहीं शाम 5:46 यानी महज 16 मिनट के बाद 54,609 यूजर्स ने ट्विटर डाउन होने की शिकायत दर्ज करा दी। इसे सबसे पहले द वर्ज वेबसाइट ने रिपोर्ट किया था।

हालांकि भारतीय यूजर्स की बात करें तो भारत में इसका कुछ खास प्रभाव देखने को नहीं मिली। भारत की बात करें तो डाउनडिटेक्टर इंडिया पर शाम 6:10 मिनट तक सिर्फ 477 यूजर्स ने रिपोर्ट किया था। इससे साफ हो जाता है कि भारत में ट्विटर के डाउन होने के कुछ ज्यादा बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है। भारत में कुछ ही यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं लेकिन दुनिया के दूसरे हिस्से में ऐसा नहीं है। अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में ट्विटर के डाउन होने का बड़ा असर देखने को मिला है क्योंकि हजारों यूजर्स ने इसके लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स से लिए खास खबर, जुड़ने वाला है ये बड़ा नया फीचर, जानें

ताजा समाचार