पहाड़ में टूटा बारिश का कहर, नैनीताल जिले की 11 सड़कों पर यातायात ठप, देखें लिस्ट

पहाड़ में टूटा बारिश का कहर, नैनीताल जिले की 11 सड़कों पर यातायात ठप, देखें लिस्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने देवभूमि के 13 जिलों में तबाही मचा दी है। नैनीताल जिले में रामगढ़ ब्लॉक में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर आ रही है। भवाली, ज्योलीकोट में नदी नाले उफानने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने देवभूमि के 13 जिलों में तबाही मचा दी है। नैनीताल जिले में रामगढ़ ब्लॉक में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर आ रही है। भवाली, ज्योलीकोट में नदी नाले उफानने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नैनीताल के विभिन्न मार्गो की यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। पुलिस-प्रशासन ने नदी-नालों, झील व पानी के बहाव के किनारे जाने से बचने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वीडियो व फोटो लेने से भी बचने की अपील की है।

भुजियाघाट के पास सड़क से मलबा हटाते पुलिसकर्मी।

इन सड़कों पर यातायात हो गया है ठप

  •  नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग ढह जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित।
  •  नैनीताल से भवाली मार्ग पाइंस के पास मलवा आने से बाधित।
  • नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग नारायण नगर के पास मलवा आने से बाधित।
  • रामनगर से अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
  • भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
  • हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल ढहने से अवरूद्ध है।
  • काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
  • रामगढ़ से मुक्तेश्वर मार्ग मलवा आने से अवरूद्ध है।
  • भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
  • भीमताल से काठगोदाम मार्ग सलडी के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
  • रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।