हल्द्वानी: आगे पुलिस की गाड़ी चलती रही, पीछे रेंग रेंगकर चलने को मजबूर हुए वाहन सवार… देखें Video

हल्द्वानी: आगे पुलिस की गाड़ी चलती रही, पीछे रेंग रेंगकर चलने को मजबूर हुए वाहन सवार… देखें Video

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की मुख्य सड़कों के अलावा अब बाईपास मार्ग भी जाम का सबब बनने लगे हैं। मुखानी चौराहे से नहर कवरिंग रोड पर पानी की टंकी तक सड़क किनारे ठेले, खोमचों की भरमार होने लगी है। वाहनों की रफ्तार के बीच अक्सर इस सड़क पर हादसों का खतरा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की मुख्य सड़कों के अलावा अब बाईपास मार्ग भी जाम का सबब बनने लगे हैं। मुखानी चौराहे से नहर कवरिंग रोड पर पानी की टंकी तक सड़क किनारे ठेले, खोमचों की भरमार होने लगी है। वाहनों की रफ्तार के बीच अक्सर इस सड़क पर हादसों का खतरा बना रहता है। लेकिन यह सब पुलिस और प्रशासन की नजर से कोसों दूर है।

जगदंबा नगर के पास पुलिस के वाहन की वजह से लगा जाम।

रविवार शाम करीब पांच बजे मुखानी नहर कवरिंग रोड पर एक बरात घर के पास दुर्घटनाग्रस्त कार के रेस्क्यू के दौरान पुलिस के वाहन ने ही जाम लगा दिया। हालत यह थी कि पुलिस के वाहन की वजह से आधा किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान पुलिस का एक जवान रास्ते भर क्रेन से कार ढोने का वीडियो भी बनाता रहा। दुर्घटनाग्रस्त कार को ले जाने में पुलिस की बदइंतजामी चर्चा का केंद्र बनी रही।

देखें वीडियो: आगे आगे पुलिस की गाड़ी, पीछे पीछे वाहनों की कतार

 पुलिस की वजह से जाम लगा तो किसी राहगीर की हिम्मत भी नहीं हुई कि वह पुलिस के जवानों से कुछ कह सके। ऐसे में पुलिस क्रेन के पीछे-पीछे रेंग रेंगकर चलना वाहन चालकों की मजबूरी बन गई। दरअसल पुलिस जिस वाहन से दुर्घटनाग्रस्त कार को ढो रही थी वह क्षमता में नाकाफी था। इसी कार को अगर उच्च क्षमता की क्रेन के माध्यम से ढोया जाता तो जाम की स्थिति से बचा जा सकता था। हर कोई दबी जुबान से यही कह रहा था कि जब पुलिस ही जाम का कारण बनेगी तो कोई किससे फरियाद करेगा।