रायबरेली: व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन, की ये मांग

रायबरेली: व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन, की ये मांग

रायबरेली। जिले में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बछरावां और महराजगंज की ओर से उप जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में व्यापारियों ने व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के साथ-साथ ऑनलाइन कंपनियां जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि की मनमानी को रोकने की मांग की गई। इसके साथ ही डीजल …

रायबरेली। जिले में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बछरावां और महराजगंज की ओर से उप जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में व्यापारियों ने व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के साथ-साथ ऑनलाइन कंपनियां जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि की मनमानी को रोकने की मांग की गई।

इसके साथ ही डीजल पेट्रोल व रसोई गैस को जीएसटी में शामिल करने और कपड़े, ईंट-भट्टों पर बढ़ा जीएसटी वापस लेने, बांट, माप व सैम्पलिंग के नाम पर व्यापारियों का शोषण बन्द करनें व वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू करने के अलावा 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग की गई है।

इस मौके पर इस मौके पर अध्यक्ष राकेश चौधरी, महामंत्री विजय पाल यादव, कोषाध्यक्ष नीरज साहू, सतीष चौधरी, रिंकू जायसवाल, ओमिक सोनी, विजय मिश्रा, विनीत वैश्य, शिव कैलाश सोनी, नूरुल,कदीर अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।