गाजियाबाद में आंधी-बारिश ने बरपाया कहर, कई जगह टूटे खंभे, जगह-जगह हुआ जलभराव

गाजियाबाद में आंधी-बारिश ने बरपाया कहर, कई जगह टूटे खंभे, जगह-जगह हुआ जलभराव

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले में सोमवार सुबह आंधी-बारिश ने जमकर कहर बरपाया। बारिश व आंधी के चलते कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ टूटकर गिर गए। जिसके चलते तमाम इलाकों में पॉवर कट हो गया। एक सोसाइटी में 11वीं मंजिल से ग्लास पैनल नीचे आ गिरा। जगह-जगह जलभराव होने से तमाम दिक्कतें हुईं। …

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले में सोमवार सुबह आंधी-बारिश ने जमकर कहर बरपाया। बारिश व आंधी के चलते कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ टूटकर गिर गए। जिसके चलते तमाम इलाकों में पॉवर कट हो गया। एक सोसाइटी में 11वीं मंजिल से ग्लास पैनल नीचे आ गिरा। जगह-जगह जलभराव होने से तमाम दिक्कतें हुईं।

हालांकि तेज गरमी से राहत जरूर मिली है। इंदिरापुरम क्षेत्र की आम्रपाली विलेज सोसाइटी में 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट के बाहर ग्लास पैनल लगा हुआ था, जो तेज आंधी में टूटकर नीचे आ गिरा। एक फ्लैट के बाहर विंडो एसी लगी हुई थी, जो उखड़कर लटक गई। शुक्र रहा कि वह नीचे नहीं गिर पाई। कई जगह पेड़ टूटकर गिरने से रास्ता बाधित हुआ। नगर निगम और जीडीए कर्मचारियों ने पहुंचकर रास्तों से टूटे पेड़ों को हटाया।

पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि आंधी की वजह से तार और खंभे टूटने की आशंका था। इसलिए शहर के कई इलाकों में ब्रेकडाउन लेना पड़ा। सुबह करीब दो घंटे के दौरान कॉरपोरेशन पर 300 से ज्यादा शिकायतें पॉवर कट की आईं। कई लोगों ने देर रात से ही बिजली नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। बिजली कर्मचारी सुबह से लाइन, खंभे और फॉल्ट सही करने में लगे रहे।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: धूल भरी आंधी-बारिश से तापमान गिरा, भीषण गर्मी से मिली राहत