वेस्ट बैंक में इजरायल छापेमारी में तीन लोगों की मौत : फलस्तीनी

जेनिन शरणार्थी शिविर (वेस्ट बैंक)। इजराइली सेना के कब्जे वाले वेस्ट बैंक स्थित जेनिन शहर में बुधवार को छापेमारी की एक कार्रवाई में तीन फलस्तीनियों की मौत हो गई। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इजराइली सेना ने बताया कि सैनिक हाल में गोलीबारी की घटना में वांछित दो फलस्तीनियों को गिरफ्तार करने …

जेनिन शरणार्थी शिविर (वेस्ट बैंक)। इजराइली सेना के कब्जे वाले वेस्ट बैंक स्थित जेनिन शहर में बुधवार को छापेमारी की एक कार्रवाई में तीन फलस्तीनियों की मौत हो गई। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इजराइली सेना ने बताया कि सैनिक हाल में गोलीबारी की घटना में वांछित दो फलस्तीनियों को गिरफ्तार करने जेनिन शरणार्थी शिविर गए थे।

सेना ने बताया कि सैनिकों ने शिविर के एक मकान की घेराबंदी की, तब विस्फोट हुआ और उसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इसके जवाब में सैनिकों ने दो संदिग्ध फलस्तीनियों को गोली मार दी। इजराइली सेना ने मारे गए संदिग्ध आतंकवादियों में से एक की पहचान रहमान हजाम के तौर पर की है, जो इस साल अप्रैल में तेल अवीव के मध्य स्थित बार पर हमला करने के आरोपी और पुलिस की गोली से मारे गए एक फलस्तीनी बंदूकधारी का भाई है।

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीसरे व्यक्ति की मौत इजराइली सैनिकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई। मंत्रालय ने बताया कि अहमद अल्वानेह की मौत झड़प के दौरान सिर में गोली लगने से हुई और इस घटना में नौ अन्य घायल हुए हैं। गौरतलब है कि जेनिन शहर को फलस्तीनी उग्रवाद के गढ़ के तौर पर माना जाता है। इजराइली सैनिक नियमित तौर पर छापेमारी की कार्रवाई करते हैं जिससे उसकी शिविर में रहने वाले लोगों के साथ मुठभेड़ होती है।

ये भी पढ़ें:- भारतीय टीम के लिए गुड न्यूज, नेगेटिव आई मोहम्मद शमी की कोविड-19 रिपोर्ट