बरेली: लिफ्ट में फंस गए तीन पार्षद, मंडलायुक्त ने लगाई फटकार

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम परिसर में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के तीसरी मंजिल पर शुक्रवार को ट्रिपल सी यानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन होना था। इस बिल्डिंग में कुछ दिन पहले ही लिफ्ट भी लगी है। इसलिए तीन मंजिल पर हो रहे कार्यक्रम में पहुंचने के लिए एक पार्षद सहित तीन लोगों …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम परिसर में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के तीसरी मंजिल पर शुक्रवार को ट्रिपल सी यानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन होना था। इस बिल्डिंग में कुछ दिन पहले ही लिफ्ट भी लगी है। इसलिए तीन मंजिल पर हो रहे कार्यक्रम में पहुंचने के लिए एक पार्षद सहित तीन लोगों ने लिफ्ट में चढ़े, लेकिन लिफ्ट चलने के बाद बीच में ही खराब हो गई।

इसकी वजह से पार्षद व लिफ्ट में बैठे अन्य लोग काफी परेशान हो गए। पार्षद ने फोन से मेयर को सूचना दी। इसके बाद किसी तरह से लिफ्ट को ठीक किया गया। इसकी जानकारी मिलने पर कार्यक्रम में शामिल होने आए मंडलायुक्त ने फटकार लगाई और नगर आयुक्त से तत्काल फाल्ट को ठीक कराने के निर्देश दिए।

शहर में लग रहे करीब 900 सीसीटीवी कैमरों के लिए नगर निगम की नई बिल्डिंग में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। बताते हैं कि जो कंपनी यहां लिफ्ट लगा रही है, उसने इसका अभी तक ट्रायल भी नहीं किया है। इसके बावजूद लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। शनिवार को इस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बन रहे ट्रिपल सी के कंट्रोल रूम के उद्घाटन में शामिल होने के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे थे।

इस दौरान पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा, पार्षद शाहजहां बेगम के पुत्र आरिफ और एक पार्षद के बेटे मुशर्रफ अंसारी भी लिफ्ट में बैठकर तीसरी मंजिल पर जा रहे थे लेकिन लिफ्ट बीच में ही फंस गई। इससे घबराए पार्षद ने तत्काल इसकी सूचना मेयर उमेश गौतम को दी। किसी तरह से इंजीनियरों ने लिफ्ट तीसरी मंजिल तक लाए।

पार्षद इस बात से काफी नाराज हुए कि अभी ट्रायल नहीं हुआ है तो लिफ्ट चलाई क्यों जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही कार्यक्रम में मौजूद मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने भी इंजीनियरों को फटकार लगाते हुए नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से इस मामले को देखने के निर्देश दिए।