यूपी में बिजली बिल की दरों में फिलहाल नहीं होगी बढ़ोत्तरी, चेयरमैन ने रोका प्रस्ताव

लखनऊ, अमृत विचार। चौतरफा महंगाई के बीच यूपी की जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। बिजली के बिल की दरों में होने वाली प्रस्तावित बढ़ोत्तरी को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पावर कारपोरेशन ने स्‍लैब परिवर्तन पर प्रजेंटेशन देने की कोशिश की जिसे नियामक आयोग के चेयरमैन ने …

लखनऊ, अमृत विचार। चौतरफा महंगाई के बीच यूपी की जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। बिजली के बिल की दरों में होने वाली प्रस्तावित बढ़ोत्तरी को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पावर कारपोरेशन ने स्‍लैब परिवर्तन पर प्रजेंटेशन देने की कोशिश की जिसे नियामक आयोग के चेयरमैन ने रोक दिया है।

विद्युत नियामक आयोग के समक्ष बिजली दरों को लेकर चल रही सुनवाई में दरों में कमी का मुद्दा उठाया गया। पावर कारपोरेशन ने स्लैब परिवर्तन पर प्रस्तुतिकरण का प्रयास किया, जिसे आयोग के चेयरमैन ने रोक दिया। रिबेम्प योजना को एआरआर में दिखाने पर आयोग ने इसका अलग से डीपीआर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।

बिजली कंपनियों की तरफ से बिजली दर वर्ष 2022-23 स्लैब परिवर्तन और ट्रू-अप पर मध्यांचल व पूर्वांचल की जनसुनवाई आयोग ने की। दोनों कंपनियों की ओर से वार्षिक राजस्व आवश्यकता पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।

इसे भी पढ़ें –राजस्व हानि में 10 करोड़ रुपये की कमी लाये पावर कारपोरेशन: एके शर्मा