दिल्ली में है दम, कोरोना से हार नहीं मानेंगे हम…63 नए मामले, संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत

दिल्ली में है दम, कोरोना से हार नहीं मानेंगे हम…63 नए मामले, संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 63 नए मामले आए। हालांकि किसी भी संक्रमित की मृत्यु दर्ज नहीं की गई। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में आंशिक वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 0.11 प्रतिशत हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से प्राप्त हुई है। विभाग ने …

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 63 नए मामले आए। हालांकि किसी भी संक्रमित की मृत्यु दर्ज नहीं की गई। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में आंशिक वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 0.11 प्रतिशत हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से प्राप्त हुई है।

विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,41,358 हो गई है जिनमें से 25,098 मरीजों की जान जा चुकी है।

विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 370 है, जिनमें से 144 का गृह पृथक-वास में इलाज चल रहा है। विभाग ने बताया कि रविवार को संक्रमण दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है और यह शनिवार के 0.08 प्रतिशत से बढ़कर रविवार को 0.11 प्रतिशत तक पहुंच गई।