दिल्ली में है दम, कोरोना को हराएंगे हम…बुधवार को संक्रमण से कोई मौत नहीं, 31 नए मामले

दिल्ली में है दम, कोरोना को हराएंगे हम…बुधवार को संक्रमण से कोई मौत नहीं, 31 नए मामले

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए और किसी रोगी की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर …

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए और किसी रोगी की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

दिल्ली में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,283 हो गई। मृतकों की तादाद 25,089 है। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में 65,548 नमूनों की जांच की गई।