विपक्ष के मुंह से नहीं सुहाती कानून व्यवस्था की बात : सुरेश खन्ना

विपक्ष के मुंह से नहीं सुहाती कानून व्यवस्था की बात : सुरेश खन्ना

लखनऊ। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मंगलवार को यहां कहा कि विपक्ष के मुंह से कानून-व्यवस्था की बात नहीं सुहाती है। कहा कि सपा सरकार में माफिया और अपराधियों ने सभी हदें पार कर दी थीं, जबकि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था देश में मिसाल …

लखनऊ। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मंगलवार को यहां कहा कि विपक्ष के मुंह से कानून-व्यवस्था की बात नहीं सुहाती है। कहा कि सपा सरकार में माफिया और अपराधियों ने सभी हदें पार कर दी थीं, जबकि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था देश में मिसाल बनी है। माफिया और अपराधियों के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई की जा रही है, बल्कि न्यायालय में पैरवी कर सजा भी कराई जा रही है।

बजट सत्र के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुरेश खन्ना ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश से डकैती का अंत हो चुका है और फिरौती के लिए अपहरण सिंडिकेट खत्म हो चुका है। इतना ही नहीं, 2016 की तुलना में 2021 में डकैती में 73.94 फीसदी, लूट में 65.88 फीसदी, हत्या में 33.95 फीसदी और बलात्कार में 50.66 फीसदी की कमी आई है।

एक साल में 5032 ऑनलाइन एफआईआर

प्रदेश में बीते एक साल में कुल 5032 ऑनलाइन एफआईआर दर्ज हुए। यह जानकारी विधान सभा के बजट सत्र में मंगलवार को एक लिखित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी हे। इस मसले पर विधायक जगदीश नरायण ने सवाल किया था। इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी ने सदन को लिखित रुप में बताया कि पंजीकृत एफआईआर में से 3160 एफआईआर का निस्तारण किया गया।

प्रदेश में 76 थानों के लिए भूमि चिन्हित

प्रदेश के अर्ध निर्मित थानों को लेकर भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब देते हुए सदन को बताया है कि विभिन्न जनपदों के लिए स्वीकृत 82 थानों में से 76 थानों के लिए भूमि चिन्हित हो गयी है। इनमें से चार थानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, 37 निर्माण कार्य चल रहा हैं।

यह भी पढ़ें:-यूपी: नवविर्वाचित 42 विधायकों को सुरेश खन्ना ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

 

ताजा समाचार

Farrukhabad: कटरी में आतंक का पर्याय रहे कलुआ यादव के साथी को मिली फांसी; कोर्ट ने लगाया सात लाख रुपये का जुर्माना
बदायूं: शौच को गई किशोरी का अपहरण, कार में किया दुष्कर्म...चार लोगों पर FIR
Bikru Kand: बचाव पक्ष का अभियोजन गवाह से जिरह का अवसर समाप्त, एंटी डकैती कोर्ट में अब दो अप्रैल को होगी सुनवाई
लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर ने धोखाधड़ी कर किसान की बेची पुश्तैनी जमीन, जेसीपी लॉ एंड आर्डर के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया केस
Kanpur: नगर निगम इन्क्लेव आवासीय योजना एसोसिएशन ने लिया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला, जानें वजह...
बरेली: facebook पर युवती से दोस्ती...फिर गायब हो गया दो बच्चों का पिता, दर-दर भटक रही पत्नी