रामपुर-काठगोदाम के बीच रेलवे ट्रैक से खिसकी मिट्टी, करीब 6 ट्रेन रद्द

रामपुर-काठगोदाम के बीच रेलवे ट्रैक से खिसकी मिट्टी, करीब 6 ट्रेन रद्द

रामपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रामपुर-काठगोदाम के बीच रेलवे ट्रैक से मिट्टी खिसकी गई। इस कारण रेलवे ने नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी कई ट्रेन रोक दी। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल मार्ग बंद होने पर काठगोदाम-दिल्ली संपर्क क्रांति, काठगोदाम …

रामपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रामपुर-काठगोदाम के बीच रेलवे ट्रैक से मिट्टी खिसकी गई। इस कारण रेलवे ने नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी कई ट्रेन रोक दी। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल मार्ग बंद होने पर काठगोदाम-दिल्ली संपर्क क्रांति, काठगोदाम से देहरादून नैनी जनशताब्दी को रद्द कर दिया। इसके साथ ही रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर के अलावा मुरादाबाद से काठगोदाम के बीच आने जाने वाली कई पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया। हावड़ा से काठगोदाम आ रही बाघ एक्सप्रेस को रामपुर और जैसलमेर से काठगोदाम जा रही रानीखेत को मंगलवार को रुद्रपुर में रद्द करने के आदेश दिए गए हैं।

नई दिल्ली से काठगोदाम जा रही शताब्दी को मुरादाबाद में रद्द कर दिया। मुरादाबाद में ट्रेन को बीच रास्ते रद्द करने से सैकड़ों रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान हल्द्वानी, काठगोदाम जाने वाले यात्रियों को निजी वाहनों के अलावा बसों से सफर करना पड़ा। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतें आईं।

काठगोदाम में रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण वहां से चलने वाली कई ट्रेन आज रद्द कर दी गई हैं। इससे यात्रियों को परेशानी आई है। ललित मोहन जोशी, मुख्य आरक्षण सुपरवाइजर