हंसा हत्याकांड: बंद मुट्ठी में कैद है कत्ल का राज

हंसा हत्याकांड: बंद मुट्ठी में कैद है कत्ल का राज

हल्द्वानी, अमृत विचार। हंसा हत्याकांड में पुलिस को कातिलों के खिलाफ सुबूत नहीं मिल रहे और हंसा की बेटी पुलिसिया जांच को ही कटघरे में खड़ा कर रही है। इस मामले में एक पेड़ का पत्ता पुलिस के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है। ये पत्ता हंसा की बंद मुट्ठी में मिला था, लेकिन पत्ता बाथरूम …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हंसा हत्याकांड में पुलिस को कातिलों के खिलाफ सुबूत नहीं मिल रहे और हंसा की बेटी पुलिसिया जांच को ही कटघरे में खड़ा कर रही है। इस मामले में एक पेड़ का पत्ता पुलिस के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है। ये पत्ता हंसा की बंद मुट्ठी में मिला था, लेकिन पत्ता बाथरूम के अंदर मृत पड़े हंसा की बंद मुट्ठी तक कैसे पहुंचा?

बीती 29 सितंबर को चीनपुर निवासी हंसा दत्त जोशी की लाश उन्हीं के बाथरूम में मिली थी। हंसा को शिवा और अक्षत ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में हंसा की बेटी सौम्या ने शिवा और अक्षत पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। दो बार पोस्टमार्टम कराया गया और आज 14 दिन से जारी लंबी जांच के बाद भी पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुबूत नहीं लगा, जिससे यह साबित किया जा सके कि कत्ल शिवा और अक्षत ने ही किया है।

हालांकि पुलिसिया जांच से इतर हंसा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी यही कह रही है कि यह सामान्य मौत नहीं हो सकती। इस मामले में कल हंसा की बेटा सौम्या का कहना है कि जब पिता की लाश बाथरूम में पड़ी थी, तब उनकी मुट्ठी बंद थी और बंद मुट्ठी में एक पेड़ का पत्ता था। उन्होंने सवाल किया कि आखिर बाथरुम में बंद मुट्ठी तक पेड़ का पत्ता कैसे पहुंचा।

उन्होंने आशंका जताई कि पिता की हत्या घर के बाहर की गई और ऐसे स्थान पर जहां पेड़ हैं। हत्या के बाद शव को बाथरूम में रखा गया, ताकि हत्या का हादसे की कहानी में तब्दील किया जा सके। सोमवार को सौम्या एसपी सिटी डॉ.जगदीश चंद्र से भी मिली थीं और उन्होंने कहा कि मामले में सबसे बड़े सस्पेक्ट हंसा का केयर टेकर ठाकुर है, लेकिन पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर रही। जबकि इस हत्या का सबसे बड़ा चश्मदीद वही है।

सौम्या की बात को पुख्ता कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट
सौम्या की बात को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बल मिलता है। सौम्या का कहना है कि पिता की हत्या घर के भीतर नहीं बाहर किसी ऐसे स्थान पर की गई, जहां पेड़ हैं। जब बाथरूम से लाश निकाली गई तो उससे बदबू भी आ रही थी। यानि लाश पुरानी थी। सौम्या की इन दोनों बातों की तस्दीक पोस्टमार्टम रिपोर्ट करती है। जिसमें कहा गया है कि लाश पोस्टमार्टम से पहले 24 से 36 घंटे पुरानी थी। अगर ऐसा है तो सौम्या की शंका सच भी हो सकती है।

ताजा समाचार

अखिलेश यादव आस्तीन के सांपों को पहचाने, सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की जांच : डॉ. एसटी हसन
मुख्तार की मौत के बाद प्रयागराज में हाईअलर्ट, जुमे की नमाज पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
लखीमपुर खीरी: 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पीलीभीत का युवक गिरफ्तार
Kanpur: कुएं में गिरा गोवंश…लोगों ने दी सूचना, पुलिस व फायर बिग्रेड के जवान निकालने के प्रयास में जुटे
नानकमत्ता: नम आंखों के बीच डेरा प्रमुख का अंतिम संस्कार, भारी पुलिस बल रहा तैनात
बहराइच: 6 माह से बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही मां, गुमशुदगी का केस दर्ज कर शांत बैठ गई रामगांव थाने की पुलिस