अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह, कहा- बेरोजगारों का मजाक बना रही केंद्र सरकार

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह, कहा- बेरोजगारों का मजाक बना रही केंद्र सरकार

लखनऊ। सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजधानी समेत प्रदेश भर में विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार से इस योजना को वापस लेने या इसमें संशोधन करने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने बताया कि सांसद प्रमोद …

लखनऊ। सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजधानी समेत प्रदेश भर में विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार से इस योजना को वापस लेने या इसमें संशोधन करने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने बताया कि सांसद प्रमोद तिवारी व विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ के नेतृत्व में भारी तादाद में रामपुर खास (प्रतापगढ़) में प्रदर्शन हुआ।

इसी तरह पूर्व सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने अयोध्या, प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने तमकुहीराज (कुशीनगर), पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने बाराबंकी, विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने फरेंदा (महराजगंज), पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में बांदा में प्रदर्शन हुआ।

पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय व उपाध्यक्ष मकसूद खान ने वाराणसी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने राजधानी के बख्शी का तालाब, पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम इटवा सिद्धार्थनगर, बालकृष्ण चौहान ने मोहम्मदाबाद गोहना मऊ में सत्याग्रह का नेतृत्व किया।

राजधानी में कई जगहों पर प्रदर्शन

सदस्य विधान परिषद दीपक सिंह के नेतृत्व में राजधानी के इंदिरानगर में एचएएल के सामने प्रदर्शन किया गया। लखनऊ जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, राजेश सिंह काली, अनिल त्रिपाठी, राजकुमार वर्मा आदि ने मोहनलालगंज, पूर्व विधायक इंदल रावत ने मलिहाबाद, पूर्व प्रत्याशी रुद्रदमन सिंह बब्लू सरोजनी नगर, प्रवक्ता संजय सिंह खजाना काम्पलेक्स आशियाना, शहर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी व अजय श्रीवास्तव अज्जू ने शहीद स्मारक के पास सत्याग्रह प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, पुरानी तर्ज पर सेना भर्ती की मांग